रोहतास (Bihar) । वैसे तो प्राचीन किला जगह-जगह है। लेकिन, बिहार के रोहतास जिले में एक प्राचीन किला है। जिसकी कहानी काफी पुरानी और रोंचक है। इस किले के बारे में यहां तक कहा जाता है कि इस किले की दीवारों से खून निकलता था। वहीं, आस-पास रहने वाले लोग भी इस बात से सहमत है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ समय तक किले से रोने की आवाज भी आती थी। जिसका जिक्र फ्रांसीसी इतिहासकार बुकानन ने भी एक दस्तावेज में किया था। जिसके बारे में हम आज आपको बता रहे हैं।