रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के सभी आंतरिक अंग सही थे। मुंह या कान से झाग या ब्लड नहीं निकल रहा था। गर्दन की गोलाई 49.5 सेंटीमीटर थी, जबकि गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा गहरा निशान था। रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था। गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी। गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी।