बिहार-महाराष्ट्र में इस अफसर को लेकर मचा है घमासान, ऐसे IPS बने थे यूपी के विनय तिवारी

पटना (Bihar) । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस आमने-सामने नजर आ रही हैं। आरोप यहां तक लग रहे हैं कि महाराष्ट्र की पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। ऐसे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने तेज तर्रार आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई भेजा। लेकिन, वहां पहुंचते ही मुंबई पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है। इसे लेकर अब सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं, अब हर कोई आईपीएस विनय तिवारी के बारे में जानना चाहता है, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है आखिर कैसे यूपी के एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेने वाले विनय तिवारी बिहार में आईपीएस बनें। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 6:45 AM IST / Updated: Aug 03 2020, 12:17 PM IST
19
बिहार-महाराष्ट्र में इस अफसर को लेकर मचा है घमासान, ऐसे IPS बने थे यूपी के विनय तिवारी


आईपीएस विनय तिवारी मूल रूप से यूपी के ललितपुर से हैं। वो बिहार के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। 
 

29

 


बिहार पुलिस की जो टीम मुंबई में सुशांत मामले की जांच कर रही है, विनय तिवारी उसी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वर्तमान में वह पटना के एसपी सिटी के पद पर कार्यरत हैं।
 

39


विनय तिवारी साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह न केवल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बल्कि रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं।
 

49


आईपीएस विनय तिवारी के पिता एक किसान हैं, जिन्होंने अपने बेटे की शिक्षा के लिए दिन रात खेतों में काम किया। 
 

59


इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले विनय तिवारी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान के कोटा चले गए थे, जिसके बाद प्रतिष्ठित IIT-BHU में दाखिला पाने में सफल रहे और वहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।

69


आईपीएस विनय तिवारी ने ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई के दौरान यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया था, फिर यूपीएससी की तैयारी के लिए वह दिल्ली गए थे।
 

79


फेसबुक पर अपने अनुभवों को शेयर करते हुए आईपीएस विनय तिवारी ने लिखा है कि 'वह शुरू में पढ़ाई में रुचि नहीं रखते थे। खुद को भविष्य में फाइनेंशियली सिक्योर करना चाहते थे, जिसकी वजह से यूपीएससी की ओर उनकी रुचि बढ़ने लगी थी।

89


आईपीएस विनय तिवारी ने कहते हैं कि उनके पिता ने उन्हें सिविल सर्विस में जाने के लिए प्रेरित किया करते थे। उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए कर्ज भी लिया था, जिसके बाद उन्होंने  पिता के संघर्ष को देखते हुए अपनी सारी मेहनत परीक्षा पास करने में लगा दी थी।

99


साल 2019 में विनय तिवारी पटना सेंट्रल के SP के पद पर नियुक्त किए गए थे। तिवारी ने हाल ही में कोरोना वायरस पर लिखी एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो वायरल हो गई है। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी शायरी शेयर करते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos