पटना (Bihar) । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस आमने-सामने नजर आ रही हैं। आरोप यहां तक लग रहे हैं कि महाराष्ट्र की पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। ऐसे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने तेज तर्रार आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई भेजा। लेकिन, वहां पहुंचते ही मुंबई पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है। इसे लेकर अब सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं, अब हर कोई आईपीएस विनय तिवारी के बारे में जानना चाहता है, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है आखिर कैसे यूपी के एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेने वाले विनय तिवारी बिहार में आईपीएस बनें।