पत्नी नहीं आई तो बेटी को ही पटक-पटक कर मार डाला, फिर सामने आई क्रूर बाप की ये कहानी

पटना (Bihar)।  सनकी बाप (Freak father) ने अपनी मासूम बेटी (daughtert ) को पटक-पटक कर मार डाला। पुलिस (Police) ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। लोग उस क्रूर पिता को कोस रहे हैं जिसने मासूम को मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी (wife)  के नाराज होकर मायके जाने के बाद वापस आने को कह रहा था। लेकिन, उसने आदत से तंग आकर मना कर दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 3:44 AM IST / Updated: Sep 17 2020, 09:17 AM IST
15
पत्नी नहीं आई तो बेटी को ही पटक-पटक कर मार डाला, फिर सामने आई  क्रूर बाप की ये कहानी

पुलिस के मुताबिक पटना में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाला धर्मेंद्र शराबी रहा है। नशे में ही मंगलवार को उसने पत्नी स्वीटी के साथ भी मारपीट की थी।
 

(प्रतीकात्मक फोटो)

25

पति की इस हरकतों से तंग आकर स्वीटी पटना के ही अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित अपने मायके चली गई, जबकि उसने बेटी  सान्या को पति के पास ही छोड़ दिया था।(प्रतीकात्मक फोटो)

35


धर्मेंद्र ने बुधवार दोपहर को फिर से शराब का सेवन किया और पत्नी से बात की। पति ने पत्नी को घर आने को कहा, जब पत्नी ने आने से इनकार किया तो वह गुस्से में आ गया और उसने बेटी को जान से मार देने की धमकी दी। धमकी देने के बाद भी वह नहीं आई तो मासूम सान्या की पीटकर हत्या कर दी।(प्रतीकात्मक फोटो)

45


घटना की सूचना पर पहुचे थानेदार निशिकांत निशि के मुताबिक आरोपी पिता हमेशा नशे में चूर रहता था। हालांकि घटना के वक्त वह नशे में नहीं मिला। पुलिस के सामने उसने बच्ची की हत्या करने की बात को स्वीकारी है। (प्रतीकात्मक फोटो)

55

पत्नी के बयान के आधार पर कदमकुआं थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लोहानीपुर इलाके के लोगों ने बताया कि पुलिस के लाख दबाव के बावजूद धर्मेंद्र शराब पीता रहता था और शराब के नशे में ही उसने अपने परिवार को बर्बाद कर दिया।(प्रतीकात्मक फोटो)

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos