एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन फिल्मों का विवादों से गहरा नाता है और इस चक्कर में अतीत में कई फ़िल्में पर्दे तक पहुंचने से पहले ही बैन की जा चुकी हैं। इन फिल्मों में कभी सेक्सुअल कंटेंट की भरमार रह, कभी LGBT जैसे मुद्दों का खुलकर समर्थन किया गया तो कभी इनमें पॉलिटिकल सटायर डाला गया। मेकर्स ने इन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ बनाया, लेकिन जब ये सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन में पहुंची तो इन्हें रिलीज की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, दर्शक चाहें तो इन फिल्मों को देख सकते हैं। क्योंकि ये OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में, जो पर्दे तक नहीं पहुंच सकीं, लेकिन OTT पर देखी जा सकती हैं...