39वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) में इस फिल्म में 11 नॉमिनेशंस में से 2 अवॉर्ड अपने नाम किए थे। ये दोनों ही अवॉर्ड फिल्म के गाने 'चोली के पीछे...' को ही मिले थे। जहां अल्का याज्ञनिक (Alka Yagnik) और ईला अरुण (Ila Arun) को संयुक्त रुप से बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था, वहीं सरोज खान (Saroj Khan) को इस गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया था।