29 years of Khal Nayak: घई ने माधुरी संग किया था ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, आमिर निभाना चाहते थे लीड रोल

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज से ठीक 29 साल पहले 6 अगस्त 1993 को संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर फिल्म 'खलनायक' (Khal Nayak) रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस जमाने में 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसकी कहानी एक भागे हुए टेररिस्ट क्रिमिनल और उसको पकड़ने की कोशिश करते पुलिस वाले के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। फिल्म का निर्माण और निर्देशन सुभाष घई (Subhash Ghai) ने किया था। यह फिल्म दो कारणों से बेहद चर्चा में रहे। एक तो फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त की गिरफ्तारी के चलते और दूसरा अपने म्यूजिक और गाने 'चोली के पीछे' (Choli Ke Peeche) की वजह से। आज इस फिल्म के 29 साल पूरे होने पर जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें….

Akash Khare | Published : Aug 6, 2022 5:05 AM IST / Updated: Aug 06 2022, 10:41 AM IST
110
29 years of Khal Nayak: घई ने माधुरी संग किया था ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, आमिर निभाना चाहते थे लीड रोल

फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई पहले इस फिल्म को एक आर्ट फिल्म के तौर पर बना रहे थे। ऐसे में कहानी लिखते वक्त उन्होंने नाना पाटेकर (Nana Patekar) और जैकी श्रॉफ के नाम फाइनल कर लिए थे। वे दोनों कलाकारों से फिल्म के बारे में पहले ही चर्चा कर चुके थे। पर जैसे-जैसे वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखते गए। वैसे-वैसे फिल्म का लीड किरदार एक गुमराह हुए नौजवान को बन गया। घई ने जब नाना को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने घई को अपनी मर्जी से हीरो चुनने की आजादी तो दे दी पर फिर कभी दोबारा उनके साथ काम नहीं किया।

210

नाना ने कई इंटरव्यूज में घई के बारे में गलत बातें कहीं। उन्होंने मीडिया को बताया कि घई के पास फिल्म बनाने का बजट नहीं था इसलिए वे चाहते थे कि नाना इस रोल को मुफ्त में करें। इस पर जब नाना ने मना कर दिया तो घई ने उन्हें फिल्म से निकालकर संजय दत्त को कास्ट कर लिया।

310

सुभाष घई ने आमिर खान (Aamir Khan) को इस फिल्म में जैकी श्रॉफ वाला किरदार ऑफर किया था पर आमिर संजय दत्त वाला रोल प्ले करना चाहते थे। ऐसे में दोनों के बीच बात नहीं बन पाई।

410

फिल्म में संजय दत्त वाला किरदार निभाने के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी सुभाष घई को मनाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन घई यह रोल पहले ही संजय दत्त को दे चुके थे।

510

यह फिल्म अपने म्यूजिक के लिए भी जानी जाती है। 'खलनायक' के साउंडट्रैक एल्बम की 10 मिलियन कॉपी बिकी थीं। यह फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) के साथ सम्मिलित रूप से उस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला साउंडट्रेक एल्बम था।

610

39वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) में इस फिल्म में 11 नॉमिनेशंस में से 2 अवॉर्ड अपने नाम किए थे। ये दोनों ही अवॉर्ड फिल्म के गाने 'चोली के पीछे...' को ही मिले थे। जहां अल्का याज्ञनिक (Alka Yagnik) और ईला अरुण (Ila Arun) को संयुक्त रुप से बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था, वहीं सरोज खान (Saroj Khan) को इस गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया था।

710

फिल्म के गाने 'चोली के पीछे...' को लेकर देशभर में खूब विवाद छिड़ा। लोग इस गाने को बैन करने की अपील लेकर कोर्ट भी पहुंचे पर अंत में यह गाना रिलीज हुआ।

810

1993 में 'खलनायक' 6 अगस्त को रिलीज हुई। इसी साल शाहरुख खान की 'बाजीगर' 12 नवंबर को और 'डर' (Darr) 24 दिसंबर को रिलीज हुई। तीनों ही फिल्मों में फिल्म के नायकों को खलनायक के तौर पर पेश किया गया और तीनों ही हिट रहीं।

910

फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के प्यार के किस्से भी खूब चर्चा में रहे। कहा तो यह भी जाता है कि माधुरी से तब सुभाष घई ने उनके एग्रीमेंट में ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज पर भी साइन करा लिए थे।  हालांकि बाद में जब संजय का नाम टाडा केस में आया तो माधुरी ने उनसे दूरी बना ली।

1010

फिल्म की शूटिंग पूरी ही होने वाली थी कि संजय दत्त मुंबई बम धमाकों के मामले में गिरफ्तार हो गए। लोगों को लगा कि सुभाष घई की ये फिल्म अब कभी रिलीज नहीं होगी। लेकिन, संजय दत्त की सर्वोच्च न्यायालय को लिखी चिट्ठी रंग लाई और उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद संजय ने सिद्धिविनायक के बाद मातोश्री जाकर माथा टेका और फिल्म की डबिंग पूरी की। फिल्म के गाने को लेकर हुए विवाद में भी सुभाई घई को शिवसेना (Shiv sena) के मुखपत्र 'सामना' (Saamna) की काफी मदद मिली थी। फिल्म को लेकर पब्लिक का मूड भांपने के लिए सुभाष घई ने फिल्म के एक साथ करीब एक दर्जन प्रीमियर किए। इस दौरान उमड़ी भीड़ को देख घई को यकीन हो गया कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं होने वाली और ऐसा हुआ भी। आज यह फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है।

और पढ़ें...

आमिर खान ने होस्ट की 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे कई सेलेब्स

Viral Video: बहन का जन्मदिन पर टेबल से तबला बजाते नजर आए आमिर खान, निहारते रहे केक पर बनी फैमिली फोटो

कभी चुड़ैल बनकर डराने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट से किया हैरान, टोन्ड बॉडी देखकर घायल हुए फैंस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos