एंटरटेनमेंट डेस्क. आज से ठीक 29 साल पहले 6 अगस्त 1993 को संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर फिल्म 'खलनायक' (Khal Nayak) रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस जमाने में 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसकी कहानी एक भागे हुए टेररिस्ट क्रिमिनल और उसको पकड़ने की कोशिश करते पुलिस वाले के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। फिल्म का निर्माण और निर्देशन सुभाष घई (Subhash Ghai) ने किया था। यह फिल्म दो कारणों से बेहद चर्चा में रहे। एक तो फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त की गिरफ्तारी के चलते और दूसरा अपने म्यूजिक और गाने 'चोली के पीछे' (Choli Ke Peeche) की वजह से। आज इस फिल्म के 29 साल पूरे होने पर जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें….