42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन ( Ajay Devgn) इन दिनों अपनी दो फिल्में थैंक गॉड (Thank God) और  दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लेकर काफी सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म थैंक गॉड का दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 का ट्रेलर 17 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। थैंक गॉड जहां 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है वहीं, दृश्यम 2 सिनेमाघरों में 18 नवंबर से देखी जा सकेगी। आपको बता दें कि अजय ने अपने 31 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया और इनमे से 42 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप रही। इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन पर नजर डाले तो पता चलेगा कि इनमें से 10 फिल्में ऐसी भी है, जो 5 करोड़ तक की कमाई नहीं कर पाई। आज आपको इस पैकेज में अजय देवगन की उन सुपरफ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और 5 करोड़ रुपए का बिजनेस नहीं कर पाई, नीचे पढ़ें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2022 5:09 PM IST
19
42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

आपको बता दें कि अजय देवगन ने 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई। उन्होंने अपने करियर में जहां कई सुपरहिट फिल्में दी वहीं, कुछ सुपरफ्लॉप फिल्मों में भी काम किया।

29

अजय देवगन इस साल 3 फिल्मों में नजर आए। दो फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर में उन्होंने कैमियो किया वहीं, रनवे 34 में लीड रोल प्ले किया। जिन फिल्मों उन्होंने कैमियो किया वह हिट रही वहीं, लीड रोल वाली फ्लॉप साबित हुई। 

39

अजय देवगन और काजोल के साथ वाली फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म सिर्फ 3.55 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। ये फिल्म 2010 में आई थी। 

49

2004 में आई फिल्म रेनकोट का तो बॉक्स ऑफिस पर और बुरा हाल रहा। ऐश्वर्या राय के साथ वाली ये फिल्म 2.54 करोड़ रुपए ही कमाई पाई। वहीं, 2005 में आई फिल्म ब्लैकमेल भी फ्लॉप रही। प्रियंका चोपड़ा और सुनील शेट्टी वाली इस फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपए की ही कमाई की। 

59

2003 में आई अजय देवगन की फिल्म परवाना डिजास्टर साबित हुई। अमीषा पटेल के साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.35 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी साल आई फिल्म चोरी चोरी भी फ्लॉप ही रही। रानी मुखर्जी के साथ वाली इस फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपए की कमाई की। 
 

69

1999 में आई फिल्म तक्षक भी खास कमाल नहीं दिखा पाई। तब्बू के साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  3.65 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी साल आई फिल्म गैर भी फ्लॉप साबित हुई। रवीना टंडन, अमरीश पुरी और रीना रॉय के साथ वाली इस फिल्म ने 3.30 करोड़ का ही बिजनेस किया। 

79

1998 में आई फिल्म जख्म भी सफल नहीं रही। पूजा भट्ट, नागार्जुन और सोनाली बेंद्रे वाली इस फिल्म ने 4.22 करोड़ का बिजनेस किया। 1993 में आई फिल्म बेदर्दी फ्लॉप रही। फिल्म में अजय के साथ उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर2.85 करोड़ रुपए कमाए।

89

1993 में आई अजय देवगन, करिश्मा कपूर और मनीषा कोइराला की फिल्म धनवान का बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा। फिल्म सिर्फ 1.39 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

99

बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वे थैंक गॉड-दृश्यम 2 के अलावा सर्कस, भोला, मैदान और नाम जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें से ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग जारी है। 

 

ये भी पढ़ें
एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

FIT रहने सालों से 1 चीज नहीं खाई 74 साल की हेमा मालिनी ने, जानें चमकती स्किन-स्लिम फिगर का राज

BOX OFFICE DISASTER:9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 लाख

इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा

TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब

बॉलीवुड BOX OFFICE पर फेल पूजा हेगड़े का यहां चला जादू, दी इतनी HIT, 3 की कमाई घुमा देगी माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos