पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

Published : Mar 23, 2022, 03:22 PM ISTUpdated : Mar 23, 2022, 03:23 PM IST

मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhisheek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक ऐसे जाट नेता का रोल किया है, जो खुद एक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाता है। जेल में पहुंचने के बाद अभिषेक बच्चन दसवीं की परीक्षा की तैयारी करते हैं, दूसरी ओर वो अपनी पत्नी को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप देते हैं। पूरी फिल्म में अभिषेक बच्चन का हरियाणवी लुक और बोली काफी मजेदार है। फिल्म में कॉमेडी के साथ ही कुछ मजेदार डायलॉग्स भी हैं, जिन्हें आप भी बार-बार सुनना चाहेंगे। मजेदार हैं दसवीं के डायलॉग्स..

PREV
17
पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

अभिषेक बच्चन फिल्म में एक अनपढ़-देहाती और ठेठ के अवतार में नजर आ रहे हैं। जाट बने अभिषेक बच्चन के मुंह से पहली बार हरियाणवी डायलॉग सुनना काफी मजेदार एक्सपीरियंस होगा।

27

इसके साथ ही पंजाबी मूल की निमरत कौर भी अभिषेक बच्चन की देसी-ठेठ पत्नी का रोल निभा रही हैं। अभिषेक अपनी पत्नी को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप जेल चले जाते हैं, लेकिन बाद में वो सीएम कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं होतीं। 
 

37

फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और देसी पॉलिटिशियन गंगाराम चौधरी की कहानी है, जो जेल में दसवीं की तैयारी करता है। लेकिन यहां उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर ज्योति यानी यामी गौतम से होता है। 

47

गंगाराम जेल में अपनी अकड़ दिखाता है तो जेलर ज्योति उसे सबक सिखाने के लिए काम करवाती हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच की नोकझोंक और बहस देखना वाकई में बेहद दिलचस्प होने वाला है। 

57

बता दें कि अभिषेक बच्चन के ठेठ देसी अंदाज से सजी यह फिल्म अगले महीने 7 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक, यामी गौतम और निमरत कौर के अलावा मनु ऋषि, अरुण कुश्वाहा, सुमित रॉय और शिवांकित सिंह ने काम किया है।

67

पॉलिटिकल ड्रामा दसवीं (Dasvi) की ज्यादातर शूटिंग आगरा की सेंट्रल जेल में हुई है। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी फिल्म दसवीं के प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो हैं।

77

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन दसवीं के बाद फिल्म SSS-7 में नजर आएंगे। वहीं यामी गौतम लॉस्ट और ओह माय गॉड 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं निमरत कौर आखिरी बार 2016 में फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय कुमार के साथ दिखी थीं।

ये भी पढ़ें :
Dasvi Trailer: हरियाणवी टोन और लुक में जंच रहे अभिषेक बच्चन, क्या जेल से पास कर पाएंगे दसवीं का एग्जाम
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम

खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर

तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories