RAKSHA BANDHAN: बॉलीवुड के 10 एक्ट्रेस, एक्टर की बहन बनीं और उसके साथ रोमांस करने में भी नहीं रहीं पीछे

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहन के पावन प्रेम के प्रतीक इस त्यौहार की धूम बॉलीवुड में भी है। सभी एक्टर-एक्ट्रेसेस अपने भाई-बहन के साथ इस त्यौहार को धूमधाम से मना रहे हैं। वैसे जब प्रोफेशनल लाइफ की बात आती है तो कई एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे मिलेंगे, जिन्होंने पर्दे पर भाई-बहन का रोल भी किया और फिर किसी अन्य फिल्म में उन्हें लवर्स के रूप में भी देखा गया। आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ कपल्स पर....
 

Gagan Gurjar | Published : Aug 11, 2022 10:11 AM IST / Updated: Aug 11 2022, 05:18 PM IST

110
RAKSHA BANDHAN: बॉलीवुड के 10 एक्ट्रेस, एक्टर की बहन बनीं और उसके साथ रोमांस करने में भी नहीं रहीं पीछे

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भाई-बहन का रोल निभाया था। वहीं, 'गुंडे' और 'बाजीराव मस्तानी' में उन्हें लवर्स और पति-पत्नी के रूप में देखा गया था। 

210

जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण फिल्म 'देसी बॉयज' में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बने थे। लेकिन इन्हें फिल्म 'रेस 2' में भाई-बहन के किरदार में देखा गया था। 

310

ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान को 'मोहब्बतें' और 'देवदास' में रोमांटिक कपल के रूप में देखा गया था। वहीं, फिल्म 'जोश' में वे भाई बहन के रोल में नज़र आए थे।

410

फिल्म 'एक लड़का एक लड़की' में रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखे सलमान खान और नीलम ने 'हम साथ-साथ हैं' में भाई-बहन का किरदार निभाया था। 

510

अभिषेक बच्चन और असिन थोट्टूमकल ने फिल्म 'बोल बच्चन' में भाई-बहन का किरदार निभाया था। लेकिन बाद में 'ऑल इज वेल' में वे लवर्स के रोल में दिखाई दिए थे।

610

अर्जुन रामपाल और दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ओम शान्ति ओम' में एक-दूसरे के लव इंटरेस्ट का रोल निभाया था। लेकिन बाद में यही कपल 'हाउसफुल' में बतौर भाई-बहन नज़र आया था। 

710

तुषार कपूर और करीना कपूर ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में बतौर रोमांटिक कपल काम किया था। बाद में उन्हें फिल्म 'गोलमाल  रिटर्न्स' में भाई-बहन के किरदार में देखा गया था। 

810

संजय सूरी और जूही चावला फिल्म 'झंकार बीट्स' में रोमांटिक कपल के तौर पर दिखाई दिए थे। वहीं, फिल्म 'माय ब्रदर निखिल' में वे भाई-बहन बने थे। 

910

देव आनंद और जीनत अमान ने 'इश्क इश्क इश्क', 'प्रेम शास्त्र' और कलाबाज़' जैसी कई फिल्मों में लवर्स की भूमिका निभाई। दोनों को फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में भाई-बहन के रोल में देखा गया था। 

1010

हेमा मालिनी ने 'नसीब', 'सत्ते पे सत्ता', 'नास्तिक' और 'बागबान' जैसी कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन की लव इन्ट्रेस्ट का रोल निभाया। जबकि उन्हें फिल्म 'गहरी चाल' में उनकी छोटी बहन के किरदार में देखा गया था।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई भी अस्पताल में भर्ती, कॉमेडियन के हार्ट अटैक से 2 घंटे पहले हुआ यह बड़ा ऑपरेशन

राजू श्रीवास्तव के पास है करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी, जानिए कहां से होती है कॉमेडियन की कमाई

राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेटः कॉमेडियन की हालत गंभीर-वेंटिलेटर पर रखा गया, ऑपरेशन के बाद अभी तक नहीं आए होश में

12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा से शादी के लिए तैयार नहीं अर्जुन कपूर, एक्टर ने खुद बताई इसकी असली वजह

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos