- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- राजू श्रीवास्तव के पास है करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी, जानिए कहां से होती है कॉमेडियन की कमाई
राजू श्रीवास्तव के पास है करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी, जानिए कहां से होती है कॉमेडियन की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) दिल का दौरा पड़ने के बाद से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। राजू स्टैंडअप कॉमेडी के बादशाह हैं और फिल्मों के शानदार कलाकार भी हैं। कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजू श्रीवास्तव ने लोगों को हंसा-हंसाकर करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बनाई है। आइए आपको बताते हैं राजू श्रीवास्तव की संपत्ति, कार कलेक्शन, फैमिली और बाकी डिटेल....

रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव के पास लगभग 15-20 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसमें उनका घर, कार कलेक्शन और अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
ख़बरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं। उनके कलेक्शन में ऑडी Q7 शामिल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपए है। इसके अलावा वे बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार के मालिक भी हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लग्गभग 40 लाख रुपए है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि उनके पास एक इनोवा कार भी है।
कॉमेडियन की कमाई के मुख्य जरिया स्टेज शो, टीवी शो, और फ़िल्में हैं। अवॉर्ड शोज और विज्ञापनों के जरिए उनकी मोटी कमाई होती है। उनकी कॉमेडी की सीडी-डीवीडी मार्केट में उपलब्ध हैं। भारत के साथ-साथ वे विदेशों में भी शो करते हैं। यूट्यूब के जरिए राजू श्रीवास्तव की कमाई होती है।
बात राजू श्रीवास्तव की फैमिली की करें तो 1993 में उनकी शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई है। कपल के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है और बेटी का नाम अंतरा है।
राजू श्रीवास्तव ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में काम किया है। वे 'बाजीगर', 'जर्नी बॉम्बे टू गोवा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में भी दिखाई दिए हैं। 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जैसे कॉमेडी शोज के अलावा रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में भी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए हैं।
और पढ़ें...
12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा से शादी के लिए तैयार नहीं अर्जुन कपूर, एक्टर ने खुद बताई इसकी असली वजह
बॉलीवुड की 4 एक्ट्रेस, जो आमिर खान के साथ काम करने से कर चुकीं इनकार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।