यह बिजनेस करने वाले बॉलीवुड की इकलौते सुपरस्टार हैं अजय देवगन, साउथ के स्टार्स भी नहीं टिकते आसपास

Published : Sep 16, 2022, 01:02 PM ISTUpdated : Sep 16, 2022, 01:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में अपनी सिनेमा चैन 'एनवाय सिनेमाज' (NY Cinemas) को विस्तार देते हुए अहमदाबाद में 4 स्क्रीन वाला मल्टीप्लैक्स ओपन किया है, जहां नॉर्मल फिल्मों के साथ-साथ 3D फ़िल्में भी देखी जा सकेंगी। वे गुजरात के अन्य चार शहरों आणंद, सूरत और राजकोट में भी ऐसे ही मल्टीप्लैक्स खोलने जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन ऐसे अकेले एक्टर या सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिनकी अपनी सिनेमा चैन है। कई एक्टर्स इस तरह की सिनेमा चैन के मालिक हैं। खासकर साउथ इंडिया में ऐसे एक्टर्स की तादात ज्यादा है। लेकिन अजय देवगन इस बिजनेस में सब पर भारी पड़ते नजर आते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में, जो अपने थिएटर या मल्टीप्लैक्स चला रहे हैं...

PREV
17
यह बिजनेस करने वाले बॉलीवुड की इकलौते सुपरस्टार हैं अजय देवगन, साउथ के स्टार्स भी नहीं टिकते आसपास

सबसे पहले अजय देवगन की सिनेमा चैन की ही बात करें तो वे अब तक 9 भुज, अहमदाबाद, गाजीपुर, हापुड़, राय बरेली, रतलाम और सुरेन्द्र नगर जैसे 10 शहरों में मल्टीप्लैक्स खोल चुके हैं। फिलहाल, उनका लक्ष्य 21 शहरों तक पहुंच बनाने का है। वे लगभग 100 स्क्रीन पूरे देश में खोलना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: कभी जिन अजय देवगन को बताया जाता था कंगना रनोट का बॉयफ्रेंड, अब उनके इस काम ने जीता एक्ट्रेस का दिल

27

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल केरल में आशीर्वाद सिनेप्लैक्स नाम के थिएटर के सह-मालिक हैं। इस सिनेमा चैन की पूरे राज्य में 6 अलग-अलग लोकेशन पर 21 से ज्यादा स्क्रीन हैं।

37

फिल्ममेकर सुभाष घई 2011 में मुक्ता A2 नाम से सिनेमा चैन लेकर आए।सुभाष घई ने सिनेमा चैन का नाम अपनी पत्नी मुक्ता के नाम पर रखा है। मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, भोपाल और भिलाई समेत देश के 19 शहरों में इस चैन की 57 स्क्रीन खोली जा चुकी हैं।

47

महेश बाबू सिनेमा के बिजनेस में 2021 में आए। उन्होंने एशियन सिनेमा के साथ हाथ मिलाया और अपने जॉइंट वेंचर का नाम AMB सिनेमाज रखा। हैदराबाद में इस चैन की शुरुआत की गई।

57

हाल ही में फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने 2021 में अपनी सिनेमा चैन लॉन्च की। उन्होंने भी महेश बाबू की तरह एशियन सिनेमा से हाथ मिलाया और तेलंगाना के महबूब नगर में AVD सिनेमाज के नाम से अपना वेंचर शुरू किया।

67

'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन भी मल्टीप्लैक्स के बिजनेस में हैं। उन्होंने 2021 में एशियन सिनेमाज के साथ हाथ मिलकर अपना वेंचर AAA सिनेमाज शुरू किया, जिसका पहला थिएटर में हैदराबाद में खोला गया है।

Read more Photos on

Recommended Stories