शॉर्ट ड्रेस में आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, रणबीर कपूर संग 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन पर जुटीं

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते काफी वक्त से अपने बैनर तले बनी फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) के प्रमोशन पर जुटीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के प्रमोशन पर जुट गई हैं। शनिवार को वे पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) के साथ फिल्म प्रमोट करने पहुंचीं। आलिया, जो अभी तक अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'डार्लिंग्स' के प्रमोशन के दौरान ढीले-ढाले आउटफिट्स में नजर आ रहीं थी, उन्होंने मुंबई में हुए इस सॉन्ग प्रिव्यू लॉन्च इवेंट में पहली बार खुलकर अपना बेबी बम्प (Baby Bump) फ्लॉन्ट किया। देखें तस्वीरें...

Akash Khare | Published : Aug 6, 2022 9:38 AM IST / Updated: Aug 06 2022, 03:15 PM IST
15
शॉर्ट ड्रेस में आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, रणबीर कपूर संग 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन पर जुटीं

तस्वीरों में आलिया ब्राउन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने टू-टोन हील्स पेयर कीं। वहीं रणबीर यहां ब्लैक कैजुअल आउटफिट्स में नजर आए।

25

प्रेग्नेंसी के बाद से आलिया अभी तक कई इवेंट्स में शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आई पर वे अभी तक लूज ड्रेसेज ही ऑप्ट कर रही थीं। यह पहली बार है (प्रेग्नेंसी के बाद) जब वे किसी इवेंट में टाइट और शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं। 

35

इस मौके पर रणबीर और आलिया के साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी मौजूद थे। अयान ने चेक शर्ट के साथ ट्राउजर पेयर किया। 

45

मजेदार बात यह थी कि जितनी देर तक आलिया फोटोग्राफर्स को पोज देती रहीं उतनी देर रणबीर और अयान सीढ़ियों पर बैठे उन्हें निहारते रहे।

55

बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़) में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के आलवा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।

और पढ़ें...

स्विमसूट में सुष्मिता को देख ललित मोदी ने किया ऐसा कमेंट, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'चचा प्यार में पगला गए हैं'

29 years of Khal Nayak: घई ने माधुरी संग किया था ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, आमिर निभाना चाहते थे लीड रोल

Viral Video: बहन का जन्मदिन पर टेबल से तबला बजाते नजर आए आमिर खान, निहारते रहे केक पर बनी फैमिली फोटो

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos