Amjad Khan Birthday: एक हादसे के चलते Sholay के Gabbar का बढ़ गया था इतना वजन कि चलना फिरना तक हो गया था दूभर

Published : Nov 11, 2021, 08:42 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में गब्बर (Gabbar) के नाम से मशहूर अमजद खान (Amjad Khan) अगर आज जिंदा होते तो 81 साल के हो गए होते। 12 नवंबर, 1940 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में पैदा हुए अमजद खान को ज्यादातर लोग उनके फिल्मी नाम 'गब्बर' से ही जानने लगे थे। बता दें कि अमजद खान एक बार भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से वे कोमा में चले गए थे। ऐसे में उनके दोस्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने खून देकर उनकी जान बचाई थी। आखिर कैसे हुआ था वो हादसा..

PREV
17
Amjad Khan Birthday: एक हादसे के चलते Sholay के Gabbar का बढ़ गया था इतना वजन कि चलना फिरना तक हो गया था दूभर

दरअसल, ये हादसा तब हुआ था, जब अमजद खान 1976 में फिल्म 'दि ग्रेट गैम्बलर' की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे। इस एक्सीडेंट में अमजद खान की 13 पसलियां टूट गई थीं। 1976 में अमजद खान फिल्म 'दि ग्रेट गैम्बलर' रास्ते में सावंतवाड़ी के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी का स्टीयरिंग उनकी छाती में जा घुसा था। ज्यादा खून बहने से अमजद खान कोमा में चले गए थे।

27

अमजद खान की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने फौरन ऑपरेशन करने की बात कही थी। लेकिन इस दौरान अमजद की फैमिली का कोई मेंबर वहां नहीं था, जो डाक्यूमेंट पर साइन कर सके। एक्सीडेंट की बात सुनकर अमिताभ अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे में अमिताभ ने अमजद के ऑपरेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए थे।

37

कुछ समय बाद अमजद खान को मुंबई के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहां भी अमिताभ ने अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ा था और बराबर उनसे मिलने जाते थे। अमिताभ द्वारा की गई मदद के बाद दोनों की दोस्ती और ज्यादा मजबूत हो गई थी।

47

लंबे समय तक उनका इलाज चला। अस्पताल के बाद अमजद दवाइयों से रिकवर होने लगे थे। हालांकि, इलाज और उसके बाद उन्हें जो दवाइयां दी गईं, उनके साइड इफेक्ट के चलते अमजद खान का वजन बहुत तेजी से बढ़ने लगा था। यहां तक कि उन्होंने इतना ज्यादा वेट गेन कर लिया था कि उठने-बैठने तक में परेशानी होने लगी थी।

57

बढ़ते वजन की वजह से ही अमजद को हार्ट और हेल्थ से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं होने लगी थी। वे लंबे समय तक व्हीलचेयर पर ही रहे थे। धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलना भी कम होती गईं।  इसके बाद मोटापे के चलते 1992 में हार्ट फेल होने की वजह से 52 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।

67

बता दें कि अमजद खान ने अपने करियर की शुरुआत 1951 में फिल्म नाजनीन से की थी। फिल्मों में कुछ छोटे-मोटे रोल करने के बाद उन्हें 1975 में आई फिल्म शोले में गब्बर सिंह का रोल मिला और बाद में वो इसी नाम से फेमस हो गए। 

77

अमजद खान ने अपने करियर में परवरिश, इनकार, अपना खून, कस्मे वादे, मुकदर का सिकंदर, दादा, मिस्टर नटवरलाल, कुर्बानी, राम बलराम, कालिया, याराना, नसीब, लावारिस, बीस साल बाद, रुदाली जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें -

Boney Kapoor Birthday: Sridevi से शादी करना चाहते थे बोनी कपूर लेकिन मजबूरी में बंधवानी पड़ गई थी राखी

KBC 13: बिना लाइफलाइन यूज किए गीता सिंह ने दिया 1 करोड़ का जवाब, Amitabh Bachchan ने ऐसे दिया सम्मान

रिश्ते में Akshay Kumar की मौसी सास लगती थी ये हीरोइन, जीजा की वजह से अधूरी रह गई इनकी लव स्टोरी

मेरा पति मुझे मार डालेगा- आखिर Priyanka Chopra ने ऐसा क्यों कहा, सुनकर हर कोई हैरान, सामने आई वजह

Rajkummar Rao Wedding: स्कूल में टीचर की नौकरी करता था एक्टर, कभी दोस्तों के भरोसे भरता था अपना पेट

RAJKUMMAR RAO PATRALEKHA WEDDING:ये है राजकुमार राव की दुल्हनिया, कभी एक्टर के बारे में रखती थी इतनी गलत राय

दोबारा शादी कर रही TV की पार्वती, 5 दिन बाद लेगी फेरे, दूल्हा बने पापा संग घोड़ी पर बैठेगा सालभर का बेटा

Read more Photos on

Recommended Stories