दरअसल, ये हादसा तब हुआ था, जब अमजद खान 1976 में फिल्म 'दि ग्रेट गैम्बलर' की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे। इस एक्सीडेंट में अमजद खान की 13 पसलियां टूट गई थीं। 1976 में अमजद खान फिल्म 'दि ग्रेट गैम्बलर' रास्ते में सावंतवाड़ी के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी का स्टीयरिंग उनकी छाती में जा घुसा था। ज्यादा खून बहने से अमजद खान कोमा में चले गए थे।