अमरीश पुरी ने 'नसीब', 'विधाता', 'हीरो', 'अंधा कानून', 'अर्ध सत्य', 'हम पांच' 'मिस्टर इंडिया' 'कोयला'और 'ग़दर' जैसी फिल्मों में खलनायक के रूप में ऐसा काम किया जिसे देखते ही खौफ पैदा हो जाता है। 'नागिन' में तांत्रिक का ऐसा करिदार निभाया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।