विराट के नए रेस्त्रां में सलमान के इस रिश्तेदार ने दी पार्टी, अनन्या और रिया ने खींचा सबका ध्यान

Published : Oct 08, 2022, 01:34 PM ISTUpdated : Oct 08, 2022, 01:39 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह ने अपना 46वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने मुंबई में एक पार्टी होस्ट की जिसमें वरुण धवन, अनन्या पांडे और रिया चक्रवर्ती समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए। बंटी ने यह पार्टी  विराट कोहली के one8 Commune रेस्त्रां में होस्ट की। बता दें कि यह वही रेस्त्रां है जिसे क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में किशोर कुमार के बंगले को रिनोवेट करके बनाया है। पार्टी में शामिल होने वाले इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों में जहां अनन्या पांडे अपने आउटफिट्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। वहीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ इवेंट में पहुंची ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने भी सबका ध्यान खींचा। पार्टी से सामने आई तस्वीरों पर डालें एक नजर...

PREV
19
विराट के नए रेस्त्रां में सलमान के इस रिश्तेदार ने दी पार्टी, अनन्या और रिया ने खींचा सबका ध्यान

पार्टी में सेंटर स्लिट स्किन कलर बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या पांडे ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं वरुण धवन व्हाइट एंड ब्लू कॉम्बिनेशन में नजर आए।

29

रिया चक्रवर्ती भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल थीं। वे यहां शॉर्ट एम्ब्रॉयडेड ब्लैक आउटफिट्स में पहुंचीं। वहीं अमायरा दस्तूर यहां येलो जिप बॉडीकॉन में दिखीं।

39

पार्टी में शनाया कपूर पिता संजय कपूर के साथ पहुंचीं। वे व्हाइट कलर के फॉक्स लेदर को-अर्ड सेट में नजर आईं। वहीं मौनी रॉय हस्बैंड सूरज नाम्बियार के साथ दिखीं। मौनी ने स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस ऑप्ट किया।

49

इस मौके पर जहां मृणाल ठाकुर ऑल ब्लैक आउटफिट्स में दिखीं। वहीं नुसरत भरुचा स्पैगटी स्ट्रैप मिनी ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ उन्होेंने हील्स पेयर कीं।

59

इस मौके पर रवीना टंडन और करण जौहर दोनों ही टोटल ब्लैक आउटफिट्स में नजर आए। पार्टी में कई और सेलेब्स भी ब्लैक में दिखे।

69

ईशा गुप्ता ने इस पार्टी के लिए थाई हाई स्लिट गाउन चूज किया जिसे उन्होंने मैचिंग हील पंप्स के साथ पेयर किया। वहीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी पार्टी में शामिल हुईं। वे शिमरी ड्रेस में बेहद ब्यूटीफुल दिखीं।

79

अपारशक्ति खुराना भी इस पार्टी में अपनी पत्नी आकृति आहूजा के साथ पहुंचे। दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ इस पार्टी में बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नजर आईं। जहां अर्सलान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जींस में नजर आए। वहीं, सुजैन ने शॉर्ट चैक स्कर्ट चूज की। 

89

इवेंट में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और सिंगर कनिका कपूर भी नजर आईं। जहां करिश्मा ने ब्लैक टॉप के साथ शार्ट स्कर्ट चूज की वहीं कनिका ने शॉर्ट ड्रेस चूज की।

Read more Photos on

Recommended Stories