फिल्में छोड़ भक्ति गीत गाना शुरू करने के बाद अनुराधा पौडवाल का करियर ढलान पर आ गया। करीब 5 साल तक अनुराधा ने किसी भी फिल्म या दूसरी म्यूजिक कंपनी के लिए कोई गाना नहीं गाया। बता दें कि अनुराधा ने बॉलीवुड और भजनों के अलावा पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली में भी गाने गाए हैं।