Bigg Boss 15: देवोलीना और अभिजीत बिचकुले की 'अजब प्यार की गजब कहानी', 7 ऐसे मौके जब सुर्खियों में रहे दोनों

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब फिनाले के बेहद करीब है। फिनाले में जगह बनाने के लिए अब घरवाले पूरी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो उग्र होते भी दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन में घर के अंदर दोस्ती और दुश्मनी का हर रंग देखने को मिला। तेजस्वी प्रकाश (tejaswi prakash) और करण कुंद्रा (karan kundra) घर में करीब आए और अब धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां पैदा होती नजर आ रही हैं। वहीं, वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में देवोलीना भट्टाचार्जी (devoleena bhattacharjee) और अभिजीत बिचकुले (Abhijit Bichukale) घर के अंदर पहुंचे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। लेकिन कई ऐसे मौके दोनों के बीच  देखने को मिले जब दोनों ने हर मर्यादा को तोड़कर झगड़े किए। आइए बताते हैं उन 7 मौकों के बारे में जब दोनों को देखकर दर्शक हैरान रह गए....
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 4:48 PM / Updated: Jan 04 2022, 04:53 PM IST
18
Bigg Boss 15: देवोलीना और अभिजीत बिचकुले की 'अजब प्यार की गजब कहानी', 7 ऐसे मौके जब सुर्खियों में रहे दोनों

देवोलीना और अभिजीत बिचकुले सोमवार को प्रसारित एपिसोड में लड़ते दिखाई दिए। टास्क के दौरान अभिजीत बिचकुले ने प्रतीक सहजपाल को अपशब्द कह दिए। जिससे देवलीना भड़क गईं। दरअसल, देवोलीना प्रतीक सहजपाल को पसंद करती हैं। उन्हें लगता है कि ये बात अभिजीत को पसंद नहीं हैं। वो टास्क के बहाने अपना गुस्सा उसपर निकाल रहे थे। देवोलीना ने अभिजीत को इसे लेकर कई बातें सुनाई यहां तक की उन्होंने गाली भी दे दी। देवोलीना के मुंह से गाली सुनते ही अभिजीत भड़क उठे और उन्होंने देवोलीना को मारने के लिए बोतल उठा ली। देवोलीना ने अभिजीत से कहा कि टास्क के दौरान तू क्या गंदगी फैला रहा था। तू बिल्कुल गंदगी है। इस पर बिचुकले ने कहा मुझ पर थूक मत। इसके जवाब में देवोलीना ने कहा कि तू थूकने लायक ही है। इस दौरान प्रतीक देवोलीना को और रश्मि, उमर और निशांत अभिजीत को शांत कराते नजर आए।

28

टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान भी दोनों एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते नजर आएं। बिग बॉस टिकट टू फिनाले टास्क घरवालों को देते हैं। इस दौरान घर के कुछ सदस्य इस टास्क को रद्द कराने की योजना बनाते हैं। जिसमें अभिजीत बिचकुले भी शामिल होते हैं। जब यह टास्क रद्द हो जाता है तो बिग बॉस घरवालों को फटकारते हैं। देवोलीना को लगता है कि अभिजीत भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब आपको टास्क रद्द कराना था तो मुझे बताया क्यों नहीं। वो इतना गुस्सा हो जाती हैं कि उन्हें कुत्ता बोल देती हैं। लड़ाई के दौरान  अभिजीत बोलते हैं- क्या करेगी मारेगी मुझे। इसपर देवोलीना बोलती हैं, 'क्या करेगा तू कुत्ते। इसपर अभिजीत देवोलीना से बोलते हैं, 'तू मुझे कुत्ता बोलेगी तो देवोलीना भड़कते हुए आगे बोलती हैं,' तू कुत्ते से भी गया गुजरा। इनकी इस तरह की हरकत देखकर दर्शक भी हैरान रह गए होंगे।

38

इस लड़ाई के अगले ही एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच बातचीत होते दर्शक देखते हैं। अभिजीत बोलते हैं मेरा कपड़ा धो दे। तब देवोलीना कहती है कि तुम किस तरह के इंसान हो मैं ही तुम्हारा कपड़ा क्यों धोऊं अभी तो मैंने आपको इतना कुछ सुनाया फिर भी आप मुझे कह रहे हैं। अभिजीत कहते हैं कि कौन क्या कहता है मुझे नहीं  फर्क पड़ता तू मेरी अच्छी दोस्त है और तेरे लिए मैं कुछ भी कर  सकता हूं। मेरे कपड़े धो दें। इस तरह की बातचीत देखकर भी दर्शक हैरान हुए बिना नहीं रह पाए। 
 

48

एक एपिसोड में अभिजीत देवोलीना के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने ऐसा कमेंट किया जिससे एक्ट्रेस फिर से अनकंफर्टेबल हो गईं। अभिजीत ने देवोलीना की तुलना वड़ा पाव से की। उन्होंने कहा, 'तीखी मिर्ची लगती है ये वड़ा पाव की मिर्ची, ऐसा खाऊंगा ना तुझे...। उस वक्त तो उन्होंने रिएक्ट नहीं किया। लेकिन बाद में देवोलीना ने अभिजीत को कहा कि आप लाइन क्रॉस मत किया करों। मैं आपके साथ कंफर्टेबल नहीं हूं।

58

इससे पहले अभिजीत ने देवोलीना से कहा कि वो वेस्टर्न कपड़े पहने ताकि वो शाहरुख खान का रोमांटिक सॉन्ग क्रिएट कर सके।फिर अभिजीत ने मजाक में कहा कि उनके सलमान खान जैसे एब्स नहीं हैं।देवोलीना कहती हैं बाहर ठंडा है तो वो वेस्टर्न नहीं पहनेंगी।तब अभिजीत ने कहा- तो फिर इमरान हाशमी वाला कर लें क्या?

68

एक एपिसोड में अभिजीत, देवोलीना कुछ घरवालों के साथ खाना खाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान अभिजीत और देवोलीना के बीच बातचीत होती हैं। फिर देवोलीना उठकर जोर से कहती हैं कि ये मुझे एक ऑफर दे रहे हैं, कि मैं इनके साथ रहूं। मुझे ये सारी सुविधा देंगे सिर्फ एक चीज नहीं करेंगे। इसके लिए मैं एक्सट्रा मैरिटल कर सकती हैं। ये सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। उस वक्त प्रतीक सहजापल अभिजीत को बोलते दिखाई देते हैं कि आप अपने शब्दों पर कंट्रोल क्यों नहीं कर पाते हो। 

78

इससे पहले एक टास्क के दौरान अभिजीत देवोलीना से कहते हैं कि तेरे लिए कुछ भी करूंगा लेकिन पप्पी चाहिए। देवोलीना उन पर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'नहीं करूंगी।' उन्होंने अभिजीत को लाइन ना क्रॉस करने की चेतावनी दी। देवोलीना के सपोर्ट में तेजस्वी और प्रतीक आ जाते हैं। मामला बिगड़ जाता है। अभिजीत ने कहा कि वो मजाक कर रहे थे। लेकिन देवोलीना शांत नहीं होती हैं और उनके साथ खूब झगड़े करती हैं। 

88

'वीकेंड के वार' में सलमान खान इस मुद्दे को उठाते हैं और कहते हैं कि अभिजीत पागल है उसे समझ ही नहीं आता कि वो क्या बोल रहा है। हालांकि इसके लिए वो अभिजीत को फटकारते भी हैं। बाद में देवोलीना और बिचकुले फिर दोस्त बने दिखाई देते हैं। कभी दोस्ती और कभी दुश्मनी देखकर हर बार दर्शक हैरान रह जाते हैं। घरवाले भी इनकी केमेस्ट्री देखकर परेशान हैं। 

और पढ़ें:

मां का हाथ छुड़ा कर भागने लगा SHWETA TIWARI का बेटा, REYANSH की अजीबोगरीब हरकतें देख हंस पड़े लोग

Jacqueline Fernandez की मां को पड़ा दिल का दौरा, बहरीन के एक अस्पताल में करवाया गया भर्ती

Gadar की सकीना को इस शख्स ने दिया शादी का प्रपोजल, जवाब में Ameesha Patel ने कही ये बात

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos