टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान भी दोनों एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते नजर आएं। बिग बॉस टिकट टू फिनाले टास्क घरवालों को देते हैं। इस दौरान घर के कुछ सदस्य इस टास्क को रद्द कराने की योजना बनाते हैं। जिसमें अभिजीत बिचकुले भी शामिल होते हैं। जब यह टास्क रद्द हो जाता है तो बिग बॉस घरवालों को फटकारते हैं। देवोलीना को लगता है कि अभिजीत भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब आपको टास्क रद्द कराना था तो मुझे बताया क्यों नहीं। वो इतना गुस्सा हो जाती हैं कि उन्हें कुत्ता बोल देती हैं। लड़ाई के दौरान अभिजीत बोलते हैं- क्या करेगी मारेगी मुझे। इसपर देवोलीना बोलती हैं, 'क्या करेगा तू कुत्ते। इसपर अभिजीत देवोलीना से बोलते हैं, 'तू मुझे कुत्ता बोलेगी तो देवोलीना भड़कते हुए आगे बोलती हैं,' तू कुत्ते से भी गया गुजरा। इनकी इस तरह की हरकत देखकर दर्शक भी हैरान रह गए होंगे।