SEX और रेप सीन की शूटिंग में इन 9 एक्टर्स ने खोया कंट्रोल, एक ने तो एक्ट्रेस के कपड़े तक उतार डाले

Published : Sep 09, 2022, 03:29 PM ISTUpdated : Sep 10, 2022, 09:07 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ( Brahmastra Part One Shiva) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग उनकी शादी से पहले हो गई थी। फिल्म में रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री की तारीफ़ हो रही है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) हैं, जिनके साथ रणबीर पहले 'वेकअप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' कर चुके हैं। 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर का इंटीमेट सीन था, जिसके दौरान वे अपना कंट्रोल खो बैठे थे। आइए आपको बताते हैं रणबीर कपूर के इस सीन और ऐसे ही कुछ और एक्टर्स के बारे में, जो  इंटीमेट सीन के दौरान एक्ट्रेसेस के लिए मुसीबत बन बैठे थे...

PREV
19
SEX और रेप सीन की शूटिंग में इन 9 एक्टर्स ने खोया कंट्रोल, एक ने तो एक्ट्रेस के कपड़े तक उतार डाले

'ये जवानी है दीवानी' (2013) की शूटिंग चल रही थी और रणबीर कपूर एक्ट्रेस इवलिन शर्मा के साथ इंटीमेट सीन दे रहे थे। सेट पर मौजूद लोगों के हवाले से रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि रणबीर सीन में ऐसे खोए कि उन्हें डायरेक्टर के कट बोलने की आवाज़ भी सुनाई नहीं दी। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि कट बोला जा चुका है, तब कहीं जाकर वे इवलिन से दूर हुए। रणबीर को इस तरह अनकंट्रोल देखकर एकबारगी इवलिन भी घबरा गई होंगी, जो उनके साथ साथ पहली बार काम कर रही थी। इसके बाद उन्होंने कभी रणबीर के साथ कोई फिल्म नहीं की।

29

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उन एक्टर्स में से एक हैं, जो इंटीमेट सीन्स के दौरान अपना कंट्रोल खो बैठे थे। यह फिल्म थी 'अ जेंटलमैन', जो 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज के साथ उनका इंटीमेट सीन था, जिसकी शूटिंग के दौरान वे अनकंट्रोल हो गए थे और डायरेक्टर के कट बोलने के भी काफी देर बाद रुके थे।

39

2013 में आई फिल्म 'आई डोंट लव यू' के दौरान रुसलान मुमताज़ के साथ भी ऐसा ही हुआ था।डायरेक्टर अमित कसारिया की इस फिल्म के लिए उन्होंने एक्ट्रेस चेतना पांडे के साथ इंटीमेट सीन शूट किया था। खुद रुसलान ने बताया था कि इस सीन के दौरान वे अपना कंट्रोल खो बैठे थे और उन्होंने अनजाने में एक्ट्रेस की ड्रेस खोल दी थी, जो कि उतरकर नीचे गिर गई थी। हालांकि, बाद में रुसलान ने चेतना से माफ़ी मांग ली थी।

49

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज ने 2016 में आई फिल्म 'अ फ़्लाइंग जट' में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों के बीच एक Kiss सीन था, जिसके दौरान दोनों ही इस कदर खो गए थे कि उन्हें डायरेक्टर के कट बोलने की आवाज़ भी सुनाई नहीं दी थी। काफी देर बाद उन्हें ख्याल आया कि कट बोला जा चुका है।

59

फिरोज खान के निर्देशन में बनी 'दयाबान' में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। इस सीन के दौरान विनोद खन्ना इस कदर अनकंट्रोल हो गए थे कि उन्होंने माधुरी का होंठ काट लिया था।

69

1992 में आई फिल्म 'मार्ग' में विनोद खन्ना और डिम्पल कपाड़िया के बीच एक इंटीमेट किसिंग सीन फिल्माया गया था। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सीन के दौरान विनोद खन्ना इस कदर बहके कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी डिम्पल कपाड़िया को Kiss करते रहे थे।

79

1979 में आई फिल्म 'सरगम' में दलीप ताहिल और जया प्रदा के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया जा रहा था। के. विश्वनाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सीन के दौरान दलीप ताहिल अनकंट्रोल हो गए थे और उन्होंने जया को कसकर पकड़ लिया था। जया ना केवल बुरी तरह घबरा गई थीं, बल्कि उन्होंने ताहिल को कसकर थप्पड़ भी रसीद कर दिया था और उन्हें रील और रियल लाइफ में फर्क समझाया था। 

89

1989 में आई फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में रंजीत ने माधुरी दीक्षित के साथ रेप सीन दिया था। इसकी शूटिंग के दौरान रंजीत सच में खुद को माधुरी के ऊपर फोर्स करने लगे थे। घटना से माधुरी इस कदर डर गई थीं कि उन्होंने रंजीत को उन्हें हाथ भी लगाने से मना कर दिया था।

99

अभिनेता प्रेमनाथ ने फरयाल के साथ ऐसी ही हरकत की थी। फिल्म थी 'द गोल्ड मैडल', जो 1984 में रिलीज हुई थी। रविकांत नगाइच के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रेमनाथ को फरयाल को छेड़ना था और उनके साथ जबरदस्ती करनी थी। लेकिन प्रेमनाथ असल में खुद को फरयाल को ऊपर फोर्स करने लगे थे। फरयाल ने किसी तरह खुद को प्रेमनाथ से छुड़ाया और वहां से भाग गई थीं।

और पढ़ें...

Brahmastra Part One Shiva देखकर क्या बोली पब्लिक, तरन आदर्श ने सिर्फ एक शब्द में किया REVIEW

सोनाली फोगाट को मौत से पहले जिस रेस्टोरेंट में दिया गया था ड्रग्स, अब उस पर चल रहा सरकार का बुलडोजर

अक्षय कुमार पहली फिल्म के मुकाबले अब लेते हैं 2.7 लाख गुना रुपए, जानिए कैसे बढ़ती गई उनकी फीस

आलिया भट्ट का नाम सुनते ही ऐश्वर्या राय ने कहा कुछ ऐसा कि लोग बोले- उसे बर्बाद कर दिया

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories