विवादित रहे डब्बू रतनानी के फोटोशूट, जब सामने आई थीं कियारा-परिणीति की टॉपलेस तस्वीरें तो मचा था बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (World Photography Day) है। इस खास मौके को कई बड़े और नामी फैशन फोटोग्राफर्स अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड के सबसे मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने भी इस मौके पर अपने फैंस को विश किया है। बता दें कि डब्बू हर साल इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स को लेकर बॉलीवुड कैलेंडर लॉन्च करते हैं। जहां एक तरफ इंडस्ट्री के कई एक्टर्स उनके इस कैलेंडर का हिस्सा बनने की चाह रखते हैं वहीं कई बार कुछ एक्टर्स उनके इस कैलेंडर या फोटोशूट का हिस्सा बनकर विवादों में भी फंस चुके हैं। आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर बात करते है डब्बू के उन फोटोशूट्स की जो विवादों में रहे...

Akash Khare | Published : Aug 19, 2022 11:09 AM IST / Updated: Aug 19 2022, 04:40 PM IST
110
विवादित रहे डब्बू रतनानी के फोटोशूट, जब सामने आई थीं कियारा-परिणीति की टॉपलेस तस्वीरें तो मचा था बवाल

कियारा आडवाणी
साल 2020 में डब्बू ने कियारा आडवाणी को अपने कैलेंडर का हिस्सा बनाया था। इसके लिए उन्होंने कियारा के साथ यह टॉपलेस फोटोशूट किया था। जहां एक तरफ फैंस को उनका यह अंदाज पसंद आया था वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर काफी विवाद भी मचा था।

210

तब्बू
दरसअल डब्बू ने साल 2002 में एक्ट्रेस तब्बू के साथ कुछ ऐसा ही टॉपलेस फोटोशूट किया था। उस फोटोशूट में तब्बू भी पत्ते से अपनी बॉडी को करव करती नजर आई थीं। ऐसे में जब कियारा का फोटोशूट सामने आया तो लोगों ने डब्बू को अपने ही पुराने फोटोशूट की कॉपी करने का इल्जाम लगाते हुए ट्रोल किया था।

310

शहनाज गिल
हाल ही में डब्बू ने एक्ट्रेस शहनाज गिल का भी फोटोशूट किया। इस फोटोशूट को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया था। दरअसल, इस फोटोशूट में डब्बू ने शहनाज के सीने पर मौजूद बर्थ मार्क को एडिट कर दिया था।

410

रिया सेन
एक्ट्रेस रिया सेन भी डब्बू के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकी हैं। उनकी यह मोनोक्रोम तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस पर भी कई इंटरनेट यूजर्स ने आपत्ती जताई थी।

510

सनी लियोन और कृति सेनन
डब्बू अक्सर अपने ही फोटोशूट के फ्रेम कॉपी करने के लिए भी ट्रोल किए गए हैं। उन्होंने सनी लियोन और कृति सेनन का ऑलमोस्ट एक ही अंदाज में फोटोशूट किया था। इन तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेसेस हैट से अपनी बॉडी छुपाती नजर आई थीं।

610

परिणीति चोपड़ा
हर साल लॉन्च होने वाले डब्बू के कैलेंडर में एक न एक सेलेब्रिटी टॉप लेस होता ही है। साल 2020 में इस कैलेंडर का हिस्सा बनीं परिणीति चोपड़ा ने भी डब्बू के साथ यह टॉपलेस फोटोशूट करवाया था।

710

भूमि पेडनेकर 
भूमि पेडनेकर भी डब्बू रतनानी के लिए अपने बाथटब में फोटोशूट करवा चुकी हैं। भूमि ने अपने इस फोटोशूट के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके लिए उनकी ट्रोलिंग भी हुई थी।

810

सलमान खान और जॉन अब्राहम
डब्बू के कैलेंडर के लिए सिर्फ एक्ट्रेसेस ही टॉपलेस नहीं हुईं। उनके कैलेंडर के लिए कई बार सलमान खान और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार तक शर्टलेस पोज देते नजर आए।

910

जैकलीन फर्नांडीज और विद्या बालन
बता दें कि डब्बू एक शूट के लिए 40 से 75 हजार रुपए तक डिमांड करते हैं और उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई फिल्ममेकर्स और स्टार्स उन्हें हंसते-हंसते यह अमाउंट देते भी हैं।

1010

अनुष्का शर्मा और दिशा पाटनी
डब्बू हर साल अपना बॉलीवुड कैलेंडर लॉन्च करते हैं। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे कलाकार हर साल उनके इस कैलेंडर का हिस्सा बनते हैं। 2012 में रतनानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन फोटोशूट का एक बिहांड द सीन वीडियो भी शेयर किया था।

और पढ़ें...

अर्जुन कपूर के बाद बायकॉट विवाद में कूदे विजय वर्मा, बोले- 'पानी अब सिर से ऊपर जा चुका है'

श्रीकृष्ण की लीलाओं पर बनी हैं ये 8 एनिमेटड फिल्म, बच्चों को आदर्श इंसान बनाने के लिए जरूर दिखाएं ये मूवीज

करन जौहर ने पूछा- 'क्या आप कियारा से शादी करेंगे?' तो शर्मा गए सिद्धार्थ मल्हाेत्रा, मिला यह जवाब

कटरीना संग शादी से ठीक पहले विकी कौशल को आया था नशे में धुत्त करन और आलिया का कॉल, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos