70 के दशक की एक्ट्रेस राखी ने गीतकार सम्पूरण सिंह कालरा यानी गुलजार से शादी की। कहा जाता है कि गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी शादी के बाद फिल्मों में काम करें। राखी ने पहले तो पति की बात मान ली और लगभग सालभर तक फिल्मों से दूरी बनाकर रखी। लेकिन 1974 में उन्होंने तय किया कि वे फिल्मों में अपने करियर को ऐसे ही कुर्बान नहीं कर सकतीं। फाइनली, वे गुलजार से अलग हुईं और फिल्मों में वापस आ गईं। पति से अलग होने के बाद उन्होंने 'कभी कभी', 'कसमें वादे', 'शान', 'डकैत', 'राम लखन', 'करन अर्जुन' समेत कई फिल्मों में काम किया। राखी और गुलजार के सेपरेशन के वक्त उनकी बेटी मेघना गुलजार एक साल की थी।