फिल्मों के लिए इन 6 एक्ट्रेस ने पति को भी छोड़ा, एक का आखिर में ऐसा हाल हुआ कि हाथ ठेले पर ले जानी पड़ी थी अर्थी

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी पत्नी सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी है। इस बीच एक बातचीत में सीमा ने सोहेल से तलाक कि वजह भी उजागर की है। उनका कहना है कि वे आगे बढ़ना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने तलाक का रास्ता चुना। वैसे अगर बॉलीवुड इतिहास उठाकर देखें तो यहां ऐसी कई एक्ट्रेस आई हैं, जिन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपने पति को छोड़ दिया था। यह बात अलग है कि उनमें से ज्यादातर लंबे समय तक यहां नहीं टिक पाईं। एक का तो ऐसा हाल हो गया था कि उसकी मौत आर्थिक तंगी में हुई थी। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 6 एक्ट्रेसेस के बारे में....

Gagan Gurjar | Published : Aug 30, 2022 1:16 PM IST
16
फिल्मों के लिए इन 6 एक्ट्रेस ने पति को भी छोड़ा, एक का आखिर में ऐसा हाल हुआ कि हाथ ठेले पर ले जानी पड़ी थी अर्थी

70 के दशक की एक्ट्रेस राखी ने गीतकार सम्पूरण सिंह कालरा यानी गुलजार से शादी की। कहा जाता है कि गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी  शादी के बाद फिल्मों में काम करें। राखी ने पहले तो पति की बात मान ली और लगभग सालभर तक फिल्मों से दूरी बनाकर रखी। लेकिन 1974 में उन्होंने तय किया कि वे फिल्मों में अपने करियर को ऐसे ही कुर्बान नहीं कर सकतीं। फाइनली, वे गुलजार से अलग हुईं और फिल्मों में वापस आ गईं। पति से अलग होने के बाद उन्होंने 'कभी कभी', 'कसमें वादे', 'शान', 'डकैत', 'राम लखन', 'करन अर्जुन' समेत कई फिल्मों में काम किया। राखी और गुलजार के सेपरेशन के वक्त उनकी बेटी मेघना गुलजार एक साल की थी।

26

विमी ने 60 और 70 के दशक में 'हमराज', 'नानक नाम जहाज है' और 'गुड्डी' जैसी फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि विमी ने फैमिली के खिलाफ जाकर शिव अग्रवाल नाम के व्यापारी से शादी की थी। लेकिन वे अपनी शादी को जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती थीं। पति द्वारा शारीरिक हिंसा झेलने के बाद विमी उनसे अलग हो गईं और फिल्मों में वापस आ गईं। लेकिन उनकी वापसी सफल नहीं रही। वे आर्थिक तंगी में आ गईं।  दावा किया जाता है कि इसके बाद उन्होंने वेश्यावृत्ति का रास्ता चुना और वे पूरी तरह बर्बाद हो गईं। 1977 में नानावटी हॉस्पिटल के जनरल वॉर्ड में उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उनकी बॉडी को लेने कोई नहीं आया। उन्हें श्मशान घाट तक हाथ ठेले से पहुंचाया गया था। उनके अंतिम संस्कार में 4-5 लोग शामिल हुए थे।

36

डिम्पल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं। राजेश खन्ना चाहते थे कि डिंपल अपनी बेटियों की परवरिश पर फोकस करें। काका की इच्छा को मानते हुए डिम्पल ने पहले तो फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन 1982 में डिम्पल राजेश खन्ना से अलग हुईं और 1985 में फिल्म 'सागर' से कमबैक कर लिया। तब से अब तक डिम्पल सतत रूप से फिल्मों में सक्रिय हैं।

46

मल्लिका शेरावत की शादी फिल्मों में आने से पहले ही उस वक्त दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से हो गई थी, जब वे एयरहोस्टेस हुआ करती थीं। हालांकि, उन्होंने करियर में आगे बढ़ने के लिए पति से तलाक लिया और बॉलीवुड में आ गईं। उन्होंने अपनी शादी की बात हमेशा गुप्त रखी है। 'मर्डर', 'शादी से पहले', 'वेलकम' और 'डर्टी पॉलिटिक्स' जैसी फिल्मों में नजर आईं मल्लिका को बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिली। कई साल से तो वे पर्दे से गायब ही चल रही हैं।

56

चित्रांगदा सिंह ने फिल्मों में आने से पहले ही अपने बचपन के दोस्त गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है। चित्रांगदा एक्ट्रेस बनने का सपना लिए मुंबई आ गईं और फिल्मों में काम करने लगीं। लेकिन उनके पति चाहते थे कि वे दिल्ली में रहकर अपने परिवार का ध्यान रखें। करियर बनाने की चाहत में चित्रांगदा 2013 में ज्योति से अलग हो गईं और 2015 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद चित्रांगदा ने 'इनकार', 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाईं।

66

अदिति राव हैदरी ने फिल्मों में आने से पहले ही अभिनेता और लॉयर सत्यदीप मिश्रा से शादी कर  ली थी। बताया जाता है कि 17 साल की उम्र में वे सत्यदीप से पहली बार मिली थीं और 21 की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। लेकिन फिल्मों में आने के बाद पहले तो वे अपनी शादी के बारे में सबसे छुपाती रहीं और फिर वे सत्यदीप से अलग हो गईं। अदिति और सत्यदीप अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं। अदिति पिछली बार 2021 में आयी फिल्म 'अजीब दास्तांस' में दिखाई दी थीं।

और पढ़ें...

पीएम मोदी ने जताया पाकिस्तान की बाढ़ पर दुख, बॉलीवुड एक्टर का तंज- ऐसी ही आजादी सलमान-शाहरुख़-आमिर को भी हो

2020 के इन 2 ट्वीट ने KRK को भिजवाया जेल, जानिए आखिर ऐसा क्या लिखा था, जो उन पर भारी पड़ गया

सोनाली फोगाट की मौत के बाद राखी सावंत का चौंकाने वाला दावा, बोलीं- वो अपने पीए को पसंद करने लगी थीं

5 साल छोटे क्रिकेटर के साथ डिनर पर दिखीं सारा अली खान, VIRAL VIDEO देख लोगों ने पूछा- चक्कर क्या है भाई?

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos