बने करन और अजय-काजोल के बीच लड़ाई की वजह
केआरके कई बड़े फिल्ममेकर्स को लेकर यह दावा कर चुके हैं कि वे उन्हें उनकी फिल्म का अच्छा रिव्यू करने के लिए पैसे देते हैं। 2016 में जब करन जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' साथ रिलीज हुई थी तो उन्होंने दावा किया था कि करन ने उन्हें अपनी फिल्म की तारीफ और अजय की फिल्म की बुराई करने के लिए लाखों का ऑफर दिया है। उनका यह ट्वीट करन जौहर, अजय देवगन और करन की बेस्ट फ्रेंड रहीं काजोल के बीच में अनबन की बड़ी वजह बना था।