एंटरटेनमेंट डेस्क. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का निधन हो गया है। अहमदाबाद से मुंबई आने के दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसी बीच ये जानकारी वायरल हो रही है कि साइरस मिस्त्री का बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में एक मुगल-ए-आजम (Mughal-e-Azam) से खास नाता है। दरअसल, 62 साल पहले आई इस फिल्म को स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाया गया था, जिसके मालिक साइरस मिस्त्री के दादाजी शापूरजी पालोनजी थे। उन्होंने इस फिल्म में करोड़ों रुपए लगाए थे। 1960 में आई फिल्म में पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor), दिलीप कुमार (Dilp Kumar) और मधुबाला (Madhubala) लीड रोल में थे। इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म के भव्य सेट्स और खूबसूरती को लोग आज भी नहीं भूला पाए हैं। नीचे पढ़ें 14 साल में बनकर तैयार हुई फिल्म मुगर-ए-आजम से साइरस मिस्त्री के दादाजी का कलेक्शन...