PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) स्टारर 'धाकड़' (Dhaakad) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले गुरुवार रात मुंबई में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई, लीड एक्ट्रेस कंगना रनोट, को-स्टार अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।हालांकि, हमेशा से कंगना की फिल्मों से दूर रहने वाले बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से कोई भी प्रीमियर पर नज़र नहीं आया। नीचे स्लाइड्स में फिल्म की स्क्रीनिंग पर अर्जुन रामपाल, उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और बेटियों मिहिका व मेरा समेत कौन-कौन फिल्म देखने पहुंचा...

Rohan Salodkar | Published : May 20, 2022 11:02 AM / Updated: May 20 2022, 11:14 AM IST
114
 PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों  के साथ दिखे अर्जुन रामपाल

प्रीमियर के दौरान कंगना रनोट का बिंदास अंदाज देखने को मिला।  फिल्म में वे एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के खात्मे को निकली है।

214

फिल्म में तस्करी गिरोह के सरगना रुद्रवीर का रोल कर रहे अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ 'धाकड़' के स्पेशल प्रीमियर में पहुंचे। 

314

अर्जुन राम के साथ दोनों बेटियां मिहिका और मायरा 'धाकड़' के प्रीमियर में दिखाई दीं। दोनों अर्जुन और उनकी पहली पत्नी मेहर जेसिया की बेटी हैं। 

414

प्रीमियर के दौरान जब कंगना की मुलाक़ात अर्जुन की  गर्लफ्रेंड  गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से हुई तो दोनों बातों में मशगूल हो गईं। इस दौरान अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड को निहारते रहे। 

514

एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' देखने स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। वे इस दौरान काफी खुश नज़र आईं।

614

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने प्रीमियर में पहुंचकर कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' देखी। इस दौरान वे एकदम बिंदास अंदाज में नजर आईं। 

714

दिग्गज सिंगर और एक्ट्रेस इला अरुण ने प्रीमियर में पहुंचकर 'धाकड़' देखी। उनके साथ पूनम पांडे व अन्य लोग भी नज़र आए।

814

टीवी की दुनिया के पॉपुलर अभिनेता करणवीर बोहरा 'धाकड़' में कंगना रनोट का अग्नि अवतार देखने प्रीमियर में शामिल हुए।

914

अभिनेता चेतन हंसराज पत्नी लवीना पटेरिया के साथ प्रीमियर पर पहुंचे और कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' देखी।

1014

रजनीश घई के निर्देशन में बनी 'धाकड़' देखने बॉलीवुड में निगेटिव रोल निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेता अरुणोदय सिंह भी प्रीमियर में शामिल हुए।

1114

दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेता राजित कपूर व अन्य ने गुरुवार रात मुंबई में रखे गए प्रीमियर में पहुंचकर 'धाकड़' देखी।

1214

'धाकड़' में अहम किरदार निभा रहे शारिब हाशमी और दिव्या दत्ता ने प्रीमियर के दौरान कुछ इस अंदाज़ में पैपराजी को पोज़ दिए।

1314

कंगना रनोट और अर्जुन रामपाल के अलावा डायरेक्टर रजनीश घई, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता समेत 'धाकड़' के कई टीम मेंबर्स प्रीमियर के दौरान मौजूद थे।

1414
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos