सार

अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के प्रमोशन के बीच कंगना रनोट ने काशी में चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में अपनी प्रतिक्रिया दी है और वे इस मामले पर बोलने वाली पहली फिल्म हस्ती बन गई हैं।

मुंबई. अपनी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) की रिलीज से पहले एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut)  बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने को-एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ काशी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi mosque) पर चल रहे विवाद पर भी अपना रिएक्शन दिया।

रिएक्शन देने वाली पहली फिल्म हस्ती बनीं कंगना

कंगना ने काशी में मौजूद मीडिया से बात करते हुए कहा, "देखिए ये तो है कि जैसे मथुरा के कण-कण में भगवान कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण-कण में भगवान श्रीराम हैं। वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उनको  किसी ढांचे की जरूरत नहीं है। वो हर एक कण में बसे हैं। हर हर महादेव।" इसके साथ ही कंगना इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने वाली पहली फिल्म हस्ती बन गई हैं।

अर्जुन रामपाल की फिसली जुबान

कंगना के साथ काशी पहुंचे अर्जुन रामपाल मीडिया से रूबरू हुए तो उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, " यह हमारा बहुत अच्छा 'दुर्भाग्य' है कि हमें यहां आकर अपनी फिल्म प्रमोट करना पड़ा।" हालांकि, अर्जुन को भी यह अहसास नहीं हुआ कि वे क्या बोल गए और मीडिया भी उनके बयान पर गौर नहीं कर पाई। अर्जुन ने कहा कि उन्होंने बाबा विश्वनाथ से फिल्म की सफलता का आशीर्वाद मांगा है।

213 साल पुराना है ज्ञानवापी परिसर का मामला

ज्ञानवापी परिसर का विवाद 213 साल पुराना है। सबसे पहले 1809 में मस्जिद के बाहर नमाज़ पढ़े जाने को लेकर विवाद हुआ और फिर यह सांप्रदायिक दंगों में बदल गया। 1991 में वाराणसी कोर्ट में एक याचिका लगाई गई, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में पूजा और मस्जिद को ढहाने की मांग की गई थी। 1998 में इलाहबाद हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की याचिका पर सुनवाई करने के बाद निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगाने का फैसला दिया। 2019 में ज्ञानवापी परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे की मांग के लिए वाराणसी जिला कोर्ट में याचिका लगाई, जिसका मस्जिद कमेटी द्वारा  विरोध किया गया। 2020 में वाराणसी के लोअर कोर्ट में मामले में दोबारा सुनवाई शुरू की और 26 अप्रैल 2022 को कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे कराने का आदेश दिया। 6 मई को सर्वे शुरू हुआ, लेकिन विरोध के चलते यह पूरा नहीं हो सका। सर्वे में ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग पाए जाने का दावा किया गया है। इस बीच 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर 5 मिनट की सुनवाई की और बनारस कोर्ट को कोई भी फैसला देने से बचने की सलाह दी।

20 मई को 'भूल भुलैया 2' से टकराएगी फिल्म

 'धाकड़'  भारतीय सिनेमा की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म बताई जा रही है। कंगना इस फिल्म में एजेंट अग्नि नाम का किरदार निभा रही हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी में सक्रिय गिरोह का खात्मा करने के मिशन पर है। 20 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म का क्लैश अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' से होगा, जिसमें कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

और पढ़ें...

14 साल बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा , ये 9 एक्टर्स भी कह चुके शो को अलविदा

10 PHOTOS में देखें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किसान अवतार, आज भी गाँव जाकर खेतों में करने लगते हैं काम

पत्नी नम्रता शिरोड़कर से 4 साल छोटे हैं महेश बाबू, इन 10 एक्ट्रेसेस ने भी अपने लिए कम उम्र के पार्टनर चुने

6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर

'...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS