मुंबई। बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने बुधवार सुबह को अंतिम सांस ली। वो 98 साल के थे। उन्होंने अपनी लाइफ में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। लेकिन बावजूद इसके उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रह गई। दरअसल, पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली आज भी वहां के रिहायशी इलाके किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित है। दिलीप कुमार चाहते थे कि इस हवेली को म्यूजियम में बदल दिया जाए ताकि उनके पुरखों की यादों को संजोया जा सके। पाकिस्तान सरकार ने दिलीप कुमार की पैतृक हवेली को म्यूजियम में बदलने की इजाजत भी दे दी थी, लेकिन उससे पहले ही दिलीप साहब का इंतकाल हो गया।