4. 'रावण लंका'
यह तेलुगु भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन बीएनएस राजू ने किया है। फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जो चिल आउट करने गोवा जाते हैं, जिनमें से एक की अचानक मौत हो जाती है और बाकी घबराकर भाग जाते हैं। कुछ समय बाद इनमें से एक की गर्लफ्रेंड का अपहरण हो जाता है। 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म में अखिल, अलेक्या, अर्शिया अर्शी, रवि बाबू और मुरली शर्मा जैसे स्टार्स की महत्वपूर्ण भूमिका है।