परदे पर इन कलाकारों ने निभाया रावण का किरदार, किसी को ताउम्र मिला सम्मान तो किसी को फिर से मिलने लगी फिल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क. दशहरा यानी बुराई पर अच्छाई की जीत। अच्छाई यानी श्रीराम और बुराई यानी रावण। पर बात सिर्फ इतनी सी नहीं है क्योंकि रावण के किरदार का बखान हम सिर्फ बुराई शब्द के प्रयोग से नहीं कर सकते। वो विद्वान भी था और शिव भक्त भी। ताकतवर भी था और कुशल राजनीतिज्ञ  भी। कहने का तात्पर्य सिर्फ इतना है कि जिस किरदार में इतनी लेयर्स हों उसे निभाने हंसी-खेल की बात नहीं। और यही वजह है कि रावण का किरदार निभाया तो कईयों ने है पर याद हमें सिर्फ एक ही आते हैं और वो हैं रामानंद सागर की 'रामायण' वाले अरविंद त्रिवेदी। हालांकि, अरविंद त्रिवेदी समेत करीबन 9 कलाकारों ने अब तक रावण का किरदार निभाया है। विजयदशमी के मौके पर आज इस खबर में हम उन 9 एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने अब तक रावण का किरदार निभाया है...

Akash Khare | Published : Oct 5, 2022 2:30 AM IST

19
परदे पर इन कलाकारों ने निभाया रावण का किरदार, किसी को ताउम्र मिला सम्मान तो किसी को फिर से मिलने लगी फिल्में

प्रेमनाथ 
बजरंगबली (फिल्म)

1976 में आई फिल्म बजरंगबली में दिग्गज एक्टर प्रेमनाथ ने रावण की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में जितना दारा सिंह को हनुमान का किरदार निभाने के लिए याद किया जाता है उतना ही याद किया जाता है प्रेमनाथ की एक्टिंग के लिए। प्रेमनाथ ने फिल्म में अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था।

29

अरविंद त्रिवेदी
रामायण (1987)

1987 में आई रामानंद सागर की रामायण की लोकप्रियता किस कदर थी यह तो हम सभी जानते हैं। खास बात यह थी कि इस शो में अरविंद त्रिवेदी ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि उन्हें ताउम्र सम्मान मिला और कई लोग शो रावण के मरने पर रोए भी। और यहीं वजह है कि कई दश्कों बाद आज भी लोगों में मन में रावण की छवि के रूप में उन्हीं का चेहरा बसा है।

39

अखिलेंद्र मिश्रा
रामायण (2008)

2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई थी। इस शो में गुरमीत चौधरी राम के किरदार में थे वही देबिना बनर्जी सीता ने सीता का रोल प्ले किया था। वहीं रावण की भूमिका में नजर आए थे एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा। यह कहना गलत नहीं होगा कि अरविंद त्रिवेदी के बाद सिर्फ अखिलेंद्र मिश्रा ही ऐसे एक्टर थे जिन्हें इस किरदार के लिए भरपूर प्यार मिला।

49

नरेंद्र झा
रावण

2008 में ही रामायण की पॉपुलैरिटी को देखते हुए दशानन पर केंद्रित टीवी शो रावण टेलीकास्ट हुआ था। शो में एक्टर नरेंद्र झा ने रावण का मेन लीड रोल प्ले किया था और क्या खूब निभाया था। बिहार के रहने वाले नरेंद्र को इस किरदार के बाद बिहार का रावण भी कहा जाने लगा था।

59

तरुण खन्ना
देवों के देव: महादेव

2011 में टेलीकास्ट हुए मशहूर शो 'देवों के देव: महादेव' को टीवी इतिहास के सफल पौराणिक सीरियल में से एक माना जाता है। शो में जहां महादेव का किरदार निभाकर मोहित रैना घर-घर में मशहूर हो गए थे वहीं तरुण खन्ना इसमें रावण के किरदार में नजर आए थे। इस रावण के मॉर्डन होने के बावजूद भी लोगों ने तरुण की एक्टिंग की तारीफ की थी।

69

कार्तिक जयराम 
सिया के राम

2015 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो '' में रावण का किरदार भी मॉडर्न अंदाज में पेश किया। इस एक्शन और वीएफएक्स से भरपूर रावण का किरदार निभाया कार्तिक जयराम ने। कार्तिक एक कन्नड़ एक्टर है, जो कि कन्नड़ बिग बॉस के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

79

आर्य बब्बर
संकट मोचन महाबली हनुमान 

2015 में ही टेलीकास्ट होने वाले टीवी शो संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण की भूमिका आर्य बब्बर ने निभाई थी। इस शो में आर्य बब्बर का काम सभी ने काफी पसंद किया था और इसके बाद उन्हें लंबे वक्त के बाद कुछ हिंदी फिल्में भी ऑफर हुई थीं। कहा जाए तो उनका करियर ट्रैक पर आ गया था पर वे उसे ज्यादा अच्छे से संवार नहीं पाए।

89

पारस छाबड़ा 
विघ्नहर्ता गणेश 

2017 में टेलीकास्ट हुए शो विघ्नहर्ता गणेश में 'बिग बॉस 13' फेम एक्टर पारस छाबड़ा ने रावण का किरदार निभाया था। पारस ने भरपूर कोशिश की लेकिन इस मॉडर्न रावण के किरदार को जीवित नहीं कर पाए।

99

मनीष वाधवा
कहत हनुमान जय श्री राम

साल 2011 में टीवी शो चंद्रगुप्त मौर्य में चाणक्य का किरदार निभाकर लोकप्रियता बटोरने वाले एक्टर मनीष वाधवा भी रावण का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने 2020 में टेलीकास्ट हुए शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में यह किरदार निभाया था। हालांकि, मेकर्स ने इसे कुछ ज्यादा ही मॉर्डन बना दिया था जिसके चलते इस किरदार को उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई। फिर भी मनीष की एक्टिंग सराही गई थी।

और पढ़ें...

Bigg Boss Day 3 Update: खाने का सम्मान करके सुम्बुल-अब्दु ने जीता दर्शकों का दिल, शो छोड़ना चाहते हैं MC स्टैन

राज कुंद्रा ने किया बेटी का पूजन, लोग बोले- '100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली'

Richa Chadha-Ali Fazal Reception First Photos: अली-ऋचा के धमाकेदार रिसेप्शन पर उमड़ा पूरा बॉलीवुड

सुशांत केस के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में भाई शोविक के साथ नजर आईं रिया चक्रवर्ती, साथ मौजूद रहा यह एक्टर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos