कार्तिक जयराम
सिया के राम
2015 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो '' में रावण का किरदार भी मॉडर्न अंदाज में पेश किया। इस एक्शन और वीएफएक्स से भरपूर रावण का किरदार निभाया कार्तिक जयराम ने। कार्तिक एक कन्नड़ एक्टर है, जो कि कन्नड़ बिग बॉस के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।