पिता ने जीते 3 नेशनल अवॉर्ड, मां भी रहीं एक्ट्रेस, पर इस एक्ट्रेस को कभी नहीं मिला कोई बड़ा अवॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'धूम', 'बागवान', 'गरम मसाला', 'क्योंकि', 'फिर हेरा फेरी' और 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) पिछले 11 सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'थैंक यू' और 'शागिर्द' उनकी आखिरी फिल्में थीं। इसके 4 साल बाद 2015 में वे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। 2016 में उन्होंने 'बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन' जैसी फिल्म प्रोड्यूस भी की पर इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग नहीं की। तब से लेकर अब तक रिमी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं हैं। आज रिमी अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से...

Akash Khare | Published : Sep 21, 2022 2:59 AM IST / Updated: Sep 21 2022, 08:37 AM IST
18
पिता ने जीते 3 नेशनल अवॉर्ड, मां भी रहीं एक्ट्रेस, पर इस एक्ट्रेस को कभी नहीं मिला कोई बड़ा अवॉर्ड

रिमी का जन्म 21 सितंबर 1981 को कोलकाता में हुआ था। वे 3 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मशहूर फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर राजा सेन की बेटी हैं। रिमी की मां पपिया सेन भी एक्ट्रेस हैं। बात करें रिमी की प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होंने 1996 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'दामू' से अपने करियर की शुरूआत की थी।

28

रिमी हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। कॉलेज के बाद वे अपना सपना पूरा करने के लिए मॉडिलिंग फील्ड में उतर गईं। इसी दौरान उन्हें आमिर खान के साथ 'कोका कोला' का एड करने का मौका मिला, जिसके बाद उन्हें फिल्में ऑफर होना शुरू हो गईं।

38

बंगाली और फिर तेलुगु फिल्मो में काम करने के बाद रिमी बॉलीवुड पहुंचीं। यहां उनकी पहली हिंदी फिल्म 'हंगामा' थी, जिससे उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'धूम' में अपनी हॉट अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना दिया।

48

इसके बाद रिमी ने 'बागवान', 'क्योंकि' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी कई हिट फिल्में दीं। हालांकि, इन सफलताओं के बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया और बाद में इंडस्ट्री को छोड़ दिया। हैरानी की बात यह भी है कि पूरे करियर में रिमी को कभी कोई बड़ा अवॉर्ड ही नहीं मिला।

58

एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'फिल्मों में मैं ग्लैमरस प्रॉप का किरदार निभाते हुए थक गई थी। ये बहुत बोरिंग होता है जब आपको ग्लैमरस प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जाता है। आपको बैकग्राउंड में फेक रोने के लिए कहा जाता है जबकि हीरो सेंटर स्टेज पर होता था। मैं बस किसी कॉमेडी फिल्म में पड़े फर्नीचर की तरह हो गई थी।'

68

बहरहाल, रिमी के अनुसार आज कंटेंट हीरो है। उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कहा था, 'आज भी फिल्में मेल डॉमिनेटिंग ही बनती हैं। लेकिन मेरे टाइम में फिल्में सिर्फ मर्दों के लिए ही बनती थीं। OTT प्लेटफॉर्म्स ने चीजों को काफी हद तक बदला है।' मौका मिला तो रिमी एक बार फिर से बॉलीवुड में दस्तक दे सकती हैं।

78

बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद रिमी 'बिग बॉस 9' में नजर आई थीं। इसके लिए उन्होंने दो करोड़ की मोटी रकम ली थी। हालांकि वे घर के अंदर 51 दिन बिताने के बाद बाहर हो गई थीं।

88

इस शो के बाद भी रिमी का करियर आगे नहीं बढ़ सका और वो फिल्म इंडस्ट्री में गुमनाम हो गईं। 2017 में रिमी भाजपा में शामिल हो गईं। हालांकि राजनीति में भी रिमी ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। इसके बाद फिल्म निमार्ण क्षेत्र में भी उन्होंने कदम रखा पर सिर्फ एक फिल्म बनाकर रह गईं। आज रिमी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपना लुक भी पहले से काफी हद तक चेंज कर लिया है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

Exclusive Interview: 'करोड़पति बनना मेरी जिद थी, 22 साल में 4 बार सपना टूटा पर कभी हार नहीं मानी'

'आरआरआर' और 'द कश्मीर फाइल' को पछाड़कर जिसने ऑस्कर की रेस में बनाई जगह, जानिए कैसे बनी वो 'छेलो शाे'

47 साल के एक्टर के साथ इंटिमेट हुई 17 साल की यह एक्ट्रेस, पहले घबराईं फिर ऐसे बनाया सीन को आसान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos