जानिए Bigg Boss के उन 7 कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता पर हाथ न लगी ट्राॅफी

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। अब तक इस शो के 15 सीजन आ चुके और अब जल्द ही शुरू होने वाले इसके 16वें सीजन में सब कुछ बदला हुआ नजर आएगा। हमेशा की तरह अभी तक इस शो की कंटेस्टेंट लिस्ट तो सामने नहीं आई है पर कई सितारों के नाम पर कयास जरूर लगाए जा रहे हैं। बहरहाल, इस खबर में हम आपसे 'बिग बॉस' के पिछले 15 सीजन का हिस्से रहे उन कंटेस्टेंट्स की बात करेंगे जो शो का हिस्सा रहे, उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल भी जीता पर वे शो के विनर बनकर सामने नहीं आए। जानिए कौन से थे ऐसे कंटेस्टेंट्स...

Akash Khare | Published : Sep 15, 2022 1:56 PM IST / Updated: Sep 15 2022, 08:09 PM IST
17
जानिए Bigg Boss के उन 7 कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता पर हाथ न लगी ट्राॅफी

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)
बिग बॉस के 13वें सीजन में हर कोई चाहता था कि शहनाज गिल शो की विनर बनें पर शो के विनर बनकर सिद्धार्थ शुक्ला। हालांकि, पब्लिक इसी बात से संतुष्ट थी कि सिद्धार्थ के जीतने पर भी शहनाज खुश थीं। वे इस शो की सेकंड रनर अप रही थीं। बता दें कि वे न सिर्फ घर में सभी की फेवरेट थीं बल्कि होस्ट सलमान खान की भी फेवरेट थीं।

27

राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत एकलौती ऐसी सेलेब्रेटी हैं जो बिग बॉस में एक से ज्यादा सीजन में नजर आई हैं। दर्शकों के मनोरंजन के लिए पहचानी जानी वाली राखी हर बार व्यूअर्स की फेवरेट रहीं पर कभी शो नहीं जीत पाईं।

37

नोरा फतेही (Nora Fatehi)
नोर फतेही बिग बॉस 9 का हिस्सा रही थीं। भले ही प्रिंस नरूला इस सीजन के विनर थे पर नोरा ने अपनी क्यूट हरकतों से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी।

47

आसिम रियाज (Asim Riaz)
आसिम रियाज के फैंस को तो कई महीनों तक यकीन ही नहीं हुआ था कि वे बिग बॉस के 13 के विनर नहीं बल्कि फर्स्ट रनर अप बने हैं। बहरहाल, इस शो के बाद आसिम खूब पॉपुलर हो गए थे।

57

हिना खान (Hina Khan)
बिग बॉस के 11वें सीजन का हिस्सा रहीं हिना शो में एंट्री से लेने से पहले ही ट्रॉफी की सबसे दमदार दावेदार मानी जा रही थीं। हालांकि, शो की विनर जरूर शिल्पा शिंदे बनी पर उनके साथ पूरे 105 दिनों तक घर में रहने वाली हिना ने अपने फैंस का दिल जीता।

67

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
बिग बॉस 14 में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस सीजन की विनर रुबीना दिलैक बनीं पर दर्शकों ने फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य को भरपूर प्यार दिया।

77

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal)
बिग बॉस के पिछले सीजन में कुल 24 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया और इनमें से तेजस्वनी प्रकाश विनर बनकर सामने आईं। हालांकि, शो में प्रतीक ने व्यूअर्स के दिलों पर राज किया।

ये भी पढ़ें...

ढाई घंटे की पूछताछ में नोरा फतेही ने उगले कई राज, बताया किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गिफ्ट में मिली BMW

बिकिनी में नजर आई अजय देवगन की पत्नी का रोल कर चुकी यह एक्ट्रेस, फैंस के उड़े होश

रश्मिका मंदाना की कमर पकड़कर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया फोटो, एक्ट्रेस को बताया अपनी पार्टनर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos