MMS क्लिप वाली हंसिका मोटवानी करने जा रहीं शाही शादी, 450 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे

Published : Oct 16, 2022, 09:49 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 02:02 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hansika Motwani wedding date fixed :  फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से भी ज्यादा समय से काम कर चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये शादी शाही तरीके से होने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक विवाह समारोह जयपुर में 450 साल पुराना किले में आय़ोजित किया जाएगा।  इस किले में एक्ट्रेस की शादियों की तैयारियां चल रही हैं। शादी समारोह जयपुर के मुंडोता किले और महल में होगा। देखें कितनी भव्यता से होगी हंसिका मोटवानी की शादी... 

PREV
15
MMS क्लिप वाली  हंसिका मोटवानी करने जा रहीं शाही शादी, 450 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे

महल में किया जा रहा शादी का इंतज़ाम
फिलहाल शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।  IndiaTV की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के मेहमानों के लिए कमरों का इंतज़ाम किया जा रहा है।
 

25

हंसिका की शादी की मेजबानी के लिए महल में तैयारियां की जा रही हैं। शादी सभी दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगी।

35

बता दें कि, इस साल की शुरुआत से हंसिका के अपकमिंग मैरिज की अफवाहें तेज हो गई थी, हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उनका दूल्हा कौन है, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हंसिका का दूल्हा एक राजनेता का बेटा है, जो एक फेमस बिजनेमैन भी है। 

45

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए इस तरह सीक्रेट तरीके से शादी करना कोई नई बात नहीं है, हालांकि तमाम गोपनीयता के बावजूद मीडिया आउटलेट्स को फेमस सेलेब्रिटी की लव स्टोरी की जानकारी मिल ही जाती है। 

55

हंसिका मोटवानी का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, हंसिका तमिल फिल्म राउडी बेबी में एक्टिंग करती दिखेंगी। उन्होंने शाका लाका बूम बूम और सोन परी जैसे टीवी शो के साथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है, उन्होंने ऋतिक रोशन की कोई मिल गया में भी एक्टिंग की  है।


ये भी पढ़ें-
'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु
हेमा मालिनी एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या
BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10

Recommended Stories