आखिर क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 400 करोड़ की Brahmastra, जानिए 10 वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही फिल्म के चर्चे हो रहे है और वो है ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), जो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों फिल्म प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर हैदराबाद से लौटे है। इस फिल्म को लेकर सबके जहन में एक सवाल है कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या कि जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं 400 करोड़ के बजट में इस फिल्म को सबसे महंगी फिल्मों में से एक भी माना जा रहा है। तो आइए आपको बताते है कि आखिर क्या है इस फिल्म में और इसे क्यों सिनेमाघरों में जाकर देखनी चाहिए...

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2022 2:55 AM IST / Updated: Sep 05 2022, 10:17 AM IST
110
आखिर क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 400 करोड़ की Brahmastra, जानिए 10 वजह

आपको बता दें कि अयान मुखर्जी की यह फिल्म एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर- आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में है।

210

ब्रह्मास्त्र वो फिल्म में जिसमें पहली बार आलिया भट्ट- रणबीर  कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दर्शकों को दोनों से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।

310

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म पर सालों मेहनत की है और इसे पूरा करने में उन्हें करीब 5 साल का समय लगा। फिल्म कई बाधाओं जैसे कोरोना लॉकडाउन और वीएफएक्स के बाद आखिरकार रिलीज हो रही है। 

410

कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है। उनका किरदार वानर वस्त्रा का है, जिसका लुक हाल ही में मेकर्स द्वारा रिवील किया गया था।

510

फिल्म ब्रह्मास्त्र में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम का संगीत है। मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए फिल्म के गानों को अपनी से काफी पसंद किया जा रहा है। केसरिया गाना तो पहले ही हिट हो चुका है।

610

रणबीर-आलिया की फिल्म को एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स का सहयोग मिल रहा है। हाल ही में दोनों ही फिल्म प्रमोशन में शामिल हुए थे। 

710

फिल्म ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर काफी ज्यादा काम किया गया है। इसमें एडवांस और हाई टेक्नोलॉजी वाली वीएफएक्स यूज किए गए है, जिसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड, एवेंजर एंडगेम्स से की जा रही है।  

810

फिल्म के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 20-22 करोड़ की कमाई करेंगी। 

910

अयान मुखर्जी की यह फिल्म कई भाषाओं में एक साथ रिलीज हो रही है। इसे दर्शक 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी में देख सकते हैं।

1010

2022 में रिलीज होने वाली अह तक कि यह सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है। इससे पहले जो भारी बजट फिल्में आई थी कि वो सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा और लाल सिंह चड्ढा थी। और ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।

 

ये भी पढ़ें
आमिर-अक्षय-रणबीर BOX OFFICE पर सब दिग्गज ढेर, बॉलीवुड को 5 महीनों में हुआ 1000 करोड़ का नुकसान

जिसके लिए दीवानों की तरह पागल है अंबानी की बेटी वो रहती है ऐसे आलीशान बंगले, इसमें है 24 बेडरूम-बाथरूम

अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS

प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू

42 साल पहले शक्ति कपूर ने इतने लाख का कर्ज लेकर खरीदा था जो अपार्टमेंट वो अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS

कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos