शब्द (2005)
डायरेक्टर : लीना यादव
फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अंतरा नाम का किरदार निभाया है, जो एक सीनियर कॉलेज प्रोफेसर है और उसकी शादी ऑथर शौकत वशिष्ठ (संजय दत्त) से हुई है। फिल्म में स्टूडेंट तो नहीं, लेकिन शादीशुदा अंतरा का अफेयर अपने जूनियर कॉलेज टीचर (जायद खान ) के साथ दिखाया गया है।