आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी नानी पद्मा रानी  को खो दिया है। गुरुवार दोपहर लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। अगर ऋतिक की मां पिंकी रोशन का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो वहां उनकी नानी की कई तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर आखिरी वक्त में उनकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। नीचे की स्लाइड्स में देखें ऋतिक की नानी के आखिरी वक्त की 6 तस्वीरें....

Gagan Gurjar | Published : Jun 17, 2022 11:22 AM
16
आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा

पद्मा रानी बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जे. ओम प्रकाश मेहरा की पत्नी थीं, जिनका अगस्त 2019 में निधन हो चुका है। 8 मई को ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने सोशल मीडिया पर पद्मा रानी की कुछ फोटो शेयर की थीं, जिनमें वे उन्हें केक खिलाती नज़र आ रही थीं। पिंकी ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, "मांएं खास होती हैं। लव यू मॉम।"

26

बताया जाता है कि पति के निधन के बाद से पद्मा रानी की सेहत बिगड़ने लगी थी और पिछले दो साल से वे पूरी तरह बेड पर आ गई थीं और रोशन परिवार के साथ ही रह रही थीं। पिंकी ने 22 अप्रैल 2022 को भी मां की एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "बिना शर्त प्यार देने के लिए लव यू मम्मी। मेरे सबसे खास लोग मम्मी और पापा।"

36

पिंकी रोशन ने 24 जनवरी 2022 को अपने माता-पिता की एक फोटो शेयर की। उन्होंने इसके जरिए पिता जे. ओमप्रकाश मेहरा की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया था। 

Related Articles

46

अक्टूबर 2021 की इस फोटो को देखें तो पाते हैं कि पद्मा रानी को उस वक्त भी चलने-फिरने  में दिक्कत होती थी। यहां तक कि उन्हें खाना भी हाथ से खिलाना पड़ता था।

56

ये तस्वीरें पिंकी रोशन के 68वें जन्मदिन की है। इस दौरान उन्हें आशीर्वाद देते वक्त उनकी मां पद्मा रानी की आंखें नम हो गई थीं। पिंकी ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "मेरे 68 साल के होने पर मां की भावनाएं बह निकलीं। मैं अपने दिन की शुरुआत आपके आशीर्वाद से करती हूं मां। लव यू मम्मी और डैडी।"

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos