अनुष्का परवानी बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रेनिंग देने वाली पॉपुलर योग एक्सपर्ट में से एक हैं। करीना कपूर, सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज और तुषार कपूर जैसे सेलेब्स को वे योग सिखा चुकी हैं। अनुष्का करीना कपूर की पर्सनल योग ट्रेनर भी रही हैं और कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान वे उनके साथ आउटडोर शूट पर भी जा चुकी हैं, जिनमें 'गोलमाल 3' और 'वी आर फैमिली' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।