बिन मेकअप भी बेहद खूबसूरत लगीं करीना कपूर तो बढ़ी हुई दाढ़ी में इस एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल : PHOTOS

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) मंगलवार को बांद्रा में अपने मैनेजर के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना कपूर पिंक टॉप के साथ लाइट आइवरी पिंक कलर की पैंट में पोज देती नजर आईं। करीना कपूर ने इस दौरान अपने बालों को खुला रखा था लेकिन बिन मेकअप के भी वो बेहद खूबसूरत नजर आईं। करीना ने एक हाथ पैंट में रखते हुए मीडिया के सामने कई पोज दिए। बता दें कि करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। करीना के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2021 12:18 PM IST
19
बिन मेकअप भी बेहद खूबसूरत लगीं करीना कपूर तो बढ़ी हुई दाढ़ी में इस एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल : PHOTOS

बांद्रा में अपने मैनेजर के ऑफिस के बाहर कुछ इस अंदाज में पोज देती नजर आईं करीना कपूर। दूसरी ओर एयरपोर्ट पर बढ़ी दाढ़ी में बॉबी देओल को पहचान पाना भी हुआ मुश्किल।

29

बता दें कि करीना कपूर कुछ दिनों पहले अपने छोटे बेटे जेह के नाम को लेकर सुर्खियों में थीं। करीना ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जेह रखा है, जिसका मतलब जहांगीर है। 

39

दिव्यांका त्रिपाठी मंगलवार को अंधेरी में एक्टर करणवीर वोहरा के साथ नजर आईं। इस दौरान दिव्यांका जहां ब्लैक आउटफिट में थीं तो वहीं करणवीर व्हाइट शर्ट में दिखे। दोनों ने जमकर पोज दिए। 

49

सांताक्रुज वेस्ट में नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा समिति के पांडाल में रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं काजोल। हालांकि, इस दौरान काजोल कुछ हैरान-परेशान सी नजर आईं। 

59

सांताक्रुज वेस्ट में दुर्गा पूजा पांडाल में पहुंची कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती। इस दौरान सुमोना ब्लू एंड व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

69

सैफ अली खान की बेटी सारा अली मंगलवार को बांद्रा में रमेश तौरानी के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान सारा सलवार सूट में नजर आईं। हालांकि, अपने चेहरे को उन्होंने मास्क से कवर कर रखा था। 

79

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) मंगलवार को बांद्रा में अपने मैनेजर के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना कपूर पिंक टॉप के साथ लाइट आइवरी पिंक कलर की पैंट में पोज देती नजर आईं। करीना कपूर ने इस दौरान अपने बालों को खुला रखा था लेकिन बिन मेकअप के भी वो बेहद खूबसूरत नजर आईं। करीना ने एक हाथ पैंट में रखते हुए मीडिया के सामने कई पोज दिए। बता दें कि करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। करीना के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। 

89

अनिल कपूर सोमवार को फिल्मसिटी स्टूडियो के बाहर नजर आए। इस दौरान अनिल कपूर रंग बिरंगी और अतरंगी ड्रेस में पोज देते नजर आए। बता दें कि अनिल कपूर यहां किसी शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे। 

99

श्रद्धा कपूर मंगलवार को शूटिंग के बाद जुहू में नजर आईं। इस दौरान वो ब्लू टी-शर्ट और जीन्स में दिखीं। हालांकि, श्रद्धा ने चेहरे को ब्लैक कलर के मास्क से कवर कर रखा था।

ये भी पढ़ें:

जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल


करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos