5. विवेक मुश्रान
डेब्यू फिल्म : सौदागर (1991)
पहली फिल्म हिट रही थी। लेकिन बाद में 'प्रेम दीवाने', 'इंसानियत के देवता', 'दिल है बेताब ', 'ऐसी भी क्या जल्दी है' जैसी लगभग 20 फिल्मों में देखे और ज्यादातर फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं। 'राम जाने', 'जान' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कुछ फिल्मों में सफलता हाथ लगी, लेकिन उनमें वे सपोर्टिंग रोल में थे। पिछली बार उन्हें नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'माई' में देखा गया था।