5 PHOTOS: दुर्गा पंडाल में पहुंचीं रानी-काजोल, रणबीर के पीछे खड़े इस एक्टर को नहीं पहचान पाएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क. Navratri 2022: देश भर में नवरात्रि की धूम है। सोमवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के भी कई सितारें मां के दरबार में दर्शन करने पहुंचे। इसी बीच रानी मुखर्जी, काजोल, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी समे कई सेलेब्स जुहू में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में पहुंचे। इवेंट में पहुंची सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की को-स्टार्स काजोल और रानी मुखर्जी ने साथ में जमकर तस्वीरें खिंचवाई। वहीं इस मौके पर एक ऐसा एक्टर भी मौजूद था जिसे रणबीर कपूर पहचान नहीं पाए। शायद आप भी उसे तस्वीरों में पहचान नहीं पाएंगे। देखें दुर्गा पूजा की ये 5 तस्वीरें...

Akash Khare | Published : Oct 3, 2022 12:37 PM IST / Updated: Oct 03 2022, 06:28 PM IST
15
5 PHOTOS: दुर्गा पंडाल में पहुंचीं रानी-काजोल, रणबीर के पीछे खड़े इस एक्टर को नहीं पहचान पाएंगे

इस तस्वीर में (बाएं से दाएं) तनीषा, तनुजा, अयान, रानी, अयान के पिता देब मुखर्जी, काजोल, जया बच्चन और फिर सबसे अंत में मौनी रॉय खड़ी नजर आ रही हैं।

25

इवेंट में पहुंची अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल ने भी साथ में कई तस्वीरें खिंचवाईं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

35

इस मौके पर दोनों ने फोटोग्राफर्स से मस्ती भी की। जहां रानी फोटोग्राफर्स से बोलीं कि मेरी और काजोल की फोटोज खींच दीजिए। वहीं काजोल पीछे से बोलीं, 'हमें मिलती तो हैं नहीं आपकी खींची हुई फोटोज ...'। दोनों के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

45

वहीं रणबीर कपूर भी अपने खास दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी के बुलावे पर इस इवेंट में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद बच्चों के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं। हैरानी की बात यह रही कि रणबीर ने अपने पीछे खड़े वेब सीरीज 'पाताल लोक' फेम एक्टर जयदीप अहलावत (लाल गोले में) को पहचाना नहीं और वे उनसे मिले बिना वहां से चले गए।

55

इसी इवेंट में रणबीर के साथ 'बर्फी' और 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्में कर चुके डायरेक्टर अनुराग बसु भी नजर आए। वहीं मौनी राय भी यहां बेहद खूबसूरत दिखीं। सोशल मीडिया पर इस दुर्गा पूजा इवेंट के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।   

और पढ़ें...

सिंगापुर में स्पीच देते वक्त बुरी तरह परेशान हुईं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

किसी ने रखा कंधे पर हाथ तो किसी ने खींचा बैग, सेल्फी के चक्कर में करीना कपूर पर झपट पड़े लोग

VIKRAM VEDHA: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बुरा हाल, दो फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा 3 दिन का कलेक्शन

बर्दाश्त नहीं हुआ Adipurush का टीजर, प्रभास की धज्जियां उड़ाते हुए लोग बोले- इसकी फीस फिल्म पर लगाते

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos