Nayanthara Birthday: इस एक्ट्रेस की वजह से उजड़ी थी प्रभुदेवा की बसी बसाई गृहस्थी, हर हद से गुजरने थीं तैयार

मुंबई। साउथ की सबसे हॉट एक्ट्रसेस में शामिल नयनतारा (Nayanthara) 37 साल की हो गई हैं। 18 नवंबर, 1984 को बेंगलुरू में पैदा हुईं नयनतारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। वैसे, नयनतारा दो कारणों से काफी चर्चा में रहीं। पहला कारण है साउथ के सुपरस्टार और डांसर प्रभु देवा से शादी करने के लिए ईसाई धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाने के लिए और दूसरा, शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में आइटम सॉन्ग करने से मना करने के लिए। बता दें कि नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा का बसा बसाया घर उजड़ गया था। शादी के लिए एक्ट्रेस ने बदला धर्म लेकिन..

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 2:29 PM IST / Updated: Nov 17 2021, 08:02 PM IST
18
Nayanthara Birthday: इस एक्ट्रेस की वजह से उजड़ी थी प्रभुदेवा की बसी बसाई गृहस्थी, हर हद से गुजरने थीं तैयार

रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की एक्ट्रेस नयनतारा ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया था। नयनतारा मूल रूप से ईसाई थीं और उनका जन्म बेंगलुरु में एक कट्टर ईसाई फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। 

28

नयनतारा के पिता कुरियन कोदियात्तु एयरफोर्स में थे, जबकि मां ओमाना कुरियन हाउसवाइफ हैं। एयरफोर्स में होने की वजह से वो कई शहरों में रहे, जिसके चलते नयनतारा ने देश के कई शहरों जैसे चेन्नई, जामनगर, थिरुवला और दिल्ली में पढ़ाई की।

38

प्रभुदेवा ने तमिल फिल्म 'विल्लू' में नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था। इसी की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूजे से प्यार करने लगे। नयनतारा ने 2008 में प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया। दो साल बाद 2010 में प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने फैमिली कोर्ट में याचिका लगाई कि प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं। 

48

इतना ही नहीं, प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। उनके सपोर्ट में कई महिला संगठनों ने नयनतारा पर तमिल कल्चर को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी फूंका था।
 

58

नयनतारा से अफेयर के बाद प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी रामलता से अलग होने का फैसला कर लिया था। जुलाई, 2011 में उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया। हालांकि, सालभर बाद ही 2012 में नयनतारा ने कह दिया कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं।

68

नयनतारा की वजह से पत्नी को तलाक देने के बाद प्रभुदेवा कंगाल हो चुके थे। उन्हें अपनी पत्नी को 10 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देने के अलावा प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी। इसकी कीमत 20-25 करोड़ रुपए थी। साथ ही, दो कारें व अन्य संपत्ति भी उन्होंने रामलता को दी थी।

78

बता दें कि नयनतारा ने शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था। नयनतारा के बारे में कहा गया कि शाहरुख के साथ काम करने से इनकार करने वाली शायद वे पहली एक्ट्रेस हैं। कहा जाता है कि नयनतारा ने शाहरुख या रोहित शेट्टी की वजह से नहीं, बल्कि प्रभुदेवा की वजह से वो फिल्म छोड़ी थी।

88

वैसे, नयनतारा अब ब्वॉयफ्रेंड और डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) से सगाई कर चुकी हैं। अगस्त, 2021 में नयनतारा अपनी फिल्म ‘नेत्रिकन’ के प्रमोशन के लिए एक टॉक शो में पहुंचीं थीं। शो के दौरान होस्ट ने जब नयनतारा से उनके ब्वॉयफ्रेंड, इंगेजमेंट और अंगूठी को लेकर पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी सगाई हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें -
घूंघट की आड़ में अपनी दुल्हनिया को मुस्कराते देख शरमा गए Rajkummar Rao, देखें शादी से जुड़ी हर PHOTOS

Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े

Aaradhya Bachchan Birthday: जब दादी ने Aishwarya Rai की बेटी के नैन-नक्श को लेकर कही थी इतनी बड़ी बात

Rajkummar Rao की दुल्हनिया ने लाल जोड़े संग पहनी इन खास चीजों से बनी ज्वैलरी, ओढ़नी पर लिखा था ये मैसेज

Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन

दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos