बेटे रणबीर की खातिर जब ऋषि कपूर ने सलमान खान से मोल ले ली दुश्मनी, इस एक्टर को करना पड़ा था बीच-बचाव

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 39 साल के हो गए हैं। 28 सितंबर, 1982 को मुंबई में जन्मे रणबीर कपूर ने 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'सावरिया' (Saawariya) से करियर की शुरुआत की थी। वैसे, रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के साथ ही साथ विवादों के लिए भी जाने जाते हैं। दरअसल, रणबीर कपूर की वजह से उनके पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक बार तो सलमान खान से दुश्मनी मोल ले ली थी। यहां तक कि लंबे समय तक सलमान की फैमिली और ऋषि कपूर के बीच मनमुटाव चलता रहा था। आखिर क्या है पूरा मामला..

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 8:37 AM IST / Updated: Sep 28 2021, 02:51 PM IST
19
बेटे रणबीर की खातिर जब ऋषि कपूर ने सलमान खान से मोल ले ली दुश्मनी, इस एक्टर को करना पड़ा था बीच-बचाव

ये वाकया तब का है, जब रणबीर कपूर स्टार नहीं थे और उनका फिल्मी करियर शुरू भी नहीं हुआ था। एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वांटेड, दबंग और रेडी जैसी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सलमान खान एक बार अपने दोस्त संजय दत्त के साथ मुंबई के एक क्लब में एन्जॉय कर रहे थे।

29

उसी दौरान रणबीर कपूर भी अपने दोस्तों के साथ उसी पब में मौजूद थे, जहां सलमान खान और संजय दत्त पार्टी कर रहे थे। इसी बीच, सलमान खान और रणबीर के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और दोनों ही भीड़ के बीच लड़ने पर उतारू हो गए।

39

मामला खत्म होने के बजाय धीरे-धीरे बढ़ता ही गया और सलमान अपना आपा खो बैठे। इसके बाद सलमान ने आव देखा न ताव और रणबीर कपूर को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। ये देखते ही वहां मौजूद संजय दत्त फौरन दोनों के बीच आए और किसी तरह दोनों को अलग करते हुए मामले को ठंडा किया। इसके बाद रणबीर कपूर वो पब छोड़कर चले गए। 

49

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में सलमान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे की तरफ से रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर को माफीनामा भेजा था। इस घटना के बाद से अब तक सलमान और रणबीर के संबंध अब भी उतने अच्छे नहीं है। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे की आंख से आंख भी नहीं मिलाते। 

59

वहीं जब ऋषि कपूर, सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे तो यहां पर सलमान ने उन्हें अच्छे से ग्रीट नहीं किया था। कहा जाता है कि इससे नाराज ऋषि ने सोहेल खान की पत्नी सीमा खान से शिकायत करते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जब सीमा और ऋषि की इस झड़प के बारे में सलमान को पता चला तो वो गुस्से में आ गए थे और दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। 

69

इसके बाद सलमान खान ने ऋषि कपूर का नाम लिए बिना कहा था- अगर कोई मुझे या मेरे परिवार के किसी भी मेंबर का अपमान करता है तो मैं उसे इज्जत नहीं दे सकता। ऐसी एक या दो फैमिली हैं, जहां से मुझे वो प्यार और इज्जत नहीं मिली। ऐसे लोगों का मैं अपने घर पर कभी वेलकम नहीं कर सकता। 

79

हालांकि, जब ऋषि कपूर के निधन की खबर सामने आई तो सलमान खान भी बेहद दुखी हुए थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- आपकी आत्मा को शांति मिले चिंटू सर.. कहा सुना माफ कीजिएगा..परिवार और दोस्तों को हिम्मत, रोशनी और शांति मिले।
 

89

बता दें कि इस झगड़े के बाद सलमान खान ने रणबीर कपूर की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में काम किया था। उस फिल्म में सलमान खान की करीबी कैटरीना कैफ भी थीं। सबको लगा कि अब रणबीर और सलमान के बीच सब कुछ ठीक है। लेकिन बाद में मामला तब और बिगड़ गया जब पता चला कि कैटरीना का झुकाव रणबीर की तरफ हो रहा है। 

99

इसके बाद ऐसे कई मौके आए जब सलमान खान ने रणबीर को सरेआम बेइज्जत किया। करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' में रैपिडफायर राउंड के दौरान सलमान ने रणबीर को 'पपी' तक कह दिया था। ये सुन करण जौहर भी चौंक गए थे। 

 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos