क्या कहा था उर्वशी ने?
उर्वशी के एक इंटरव्यू की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वे कह रही हैं, "आरपी नाम के एक शख्स रातभर मुझसे मिलने के लिए बेताब रहे। मैं नई दिल्ली में शूटिंग कर रही थी। शूट के बाद जब होटल में पहुंची तो आरपी नाम के व्यक्ति होटल लॉबी में आए और इंतजार करने लगे, क्योंकि वह मुझसे मिलना चाहते थे। 10 घंटे हो गए। मैं सो गई थी। कॉल आया और मुझे पता नहीं चला।"