उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि क्रिकेटर को बोलना पड़ा- मेरा पीछा छोड़ दे बहन

Published : Aug 11, 2022, 05:52 PM ISTUpdated : Aug 11, 2022, 05:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के उस दावे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मिस्टर आर. पी (ऋषभ पंत) ने 10 घंटे तक होटल की लॉबी में उनका इंतजार किया था। ऋषभ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने उर्वशी के दावे को झूठा बताया है और उर्वशी को बहन बताते हुए उनका पीछा छोड़ने के लिए कहा है। पढ़िए आखिर क्या है उर्वशी और ऋषभ का पूरा झगड़ा...

PREV
16
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि क्रिकेटर को बोलना पड़ा- मेरा पीछा छोड़ दे बहन

क्या कहा था उर्वशी ने?

उर्वशी के एक इंटरव्यू की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वे कह रही हैं, "आरपी नाम के एक शख्स रातभर मुझसे मिलने के लिए बेताब रहे। मैं नई दिल्ली में शूटिंग कर रही थी। शूट के बाद जब होटल में पहुंची तो आरपी नाम के व्यक्ति होटल लॉबी में आए और इंतजार करने लगे, क्योंकि वह मुझसे मिलना चाहते थे। 10 घंटे हो गए। मैं सो गई थी। कॉल आया और मुझे पता नहीं चला।"

26

उर्वशी ने इस दौरान आरपी का पूरा नाम बताने से इनकार किया और कहा, "जब मैं सोकर उठी तो 16-17 मिस कॉल थे। मुझे बेहद बुरा लगा कि कोई मुझसे मिलने का इंतज़ार कर रहा था और मैं उससे मिल नहीं सकी। मैं ऐसी लड़की नहीं हूं कि कोई लड़का इंतज़ार कर रहा है और मैं उसे रिस्पॉन्स ना दूं। मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आओगे, तब हम मिलेंगे।"

36

बकौल उर्वशी, "जब वे मुंबई आए और हम मिले तो पूरा ड्रामा हो गया। फोटोग्राफर्स वहां पहुंच गए। मैं इसमें बहुत कुछ नहीं जोडूंगी, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि दूसरे व्यक्ति का सम्मान भी महत्वपूर्ण है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मीडिया छोटी-छोटी चीजों को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है और इसे पूरी तरह बर्बाद कर देती है।"

46

उर्वशी ने भले ही आरपी का फुल फॉर्म नहीं बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि वे ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही हैं। और अब जबकि खुद ऋषभ ने प्रतिक्रिया दे दी है तो यह पुख्ता हो गया है। 

56

ऋषभ ने क्या लिखा?

ऋषभ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "यह मजेदार है कि लोग किस तरह पॉपुलैरिटी और हैडलाइन पाने के लिए इंटरव्यू में किसी के बारे में झूठ बोल जाते हैं। दुखद है कि कुछ लोग कैसे फेम और नाम के भूखे होते हैं। भगवान उनका भला करे। मेरा पीछा छोडो बहन। झूठ की भी लिमिट होती है।" हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट के दी।
 

Read more Photos on

Recommended Stories