दाऊद इब्राहिम से दो बार मिले थे ऋषि कपूर, खास वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन को पसंद थी उनकी एक फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज 70वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 4 सितम्बर 1952 को जन्मे ऋषि कपूर 20 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनके किस्से कभी नहीं भुलाए जा सकते। ऋषि कपूर अपनी बात हमेशा खुल्लम खुल्ला रखना पसंद करते थे। शायद इसीलिए उन्होंने अपने मेमॉयर के नाम 'खुल्लम खुल्ला' रखवाया। इस बुक में ऋषि की जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से हैं। कुछ विवादों से भरे हैं तो कुछ रोचकता लिए हैं। उन्होंने इसी किताब में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया है।आइए आपको बताते हैं कि कैसे ऋषि कपूर की दो बार दाऊद इब्राहिम से मुलाक़ात हुई थी और वह ऋषि की कौन सी फिल्म थी, जो दाऊद की बेहद पसंदीदा  रही, साथ ही इसकी वजह भी जानिए....

Gagan Gurjar | Published : Sep 4, 2022 12:12 PM IST / Updated: Sep 04 2022, 05:52 PM IST
16
दाऊद इब्राहिम से दो बार मिले थे ऋषि कपूर, खास वजह से अंडरवर्ल्ड  डॉन को पसंद थी उनकी एक फिल्म

बुक के मुताबिक़, 1988 में जब ऋषि कपूर अपने खास दोस्त बिट्टू आनंद के साथ दुबई गए थे, तब उनकी पहली बार दाऊद से मुलाक़ात की हुई। ऋषि के मुताबिक़, एक अनजान शख्स एयरपोर्ट पर आया और उसने उन्हें फोन देते हुए कहा कि दाऊद आपसे बात करेगा।

26

ऋषि के मुताबिक़, दाऊद ने उनसे बात की। दुबई में उनका वेलकम किया और कहा कि किसी भी चीज की जरूरत होने पर वे उसे बता सकते हैं। इतना ही नहीं दाऊद ने ऋषि को अपने घर भी बुलाया। इस आमंत्रण को सुनकर ऋषि हैरान रह गए थे।

36

ऋषि के मुताबिक़, कुछ वक्त बाद उनकी मुलाकात दाऊद के राइट हैंड से कराई गई, जिसने उन्हें बताया कि दाऊद उनके साथ चाय पीना चाहता था। ऋषि ने दाऊद के न्यौते को स्वीकार कर लिया। रोल्स रॉयस से उन्हें और उनके दोस्त बिट्टू को होटल तक ले जाया गया। चूंकि उन्हें सर्किल में ले जाया गया था। इसलिए वे लोकेशन नहीं समझ पाए। दाऊद ने सूट पहना हुआ था। वह शराब नहीं पीता था, इसलिए चाय की व्यवस्था की गई थी।

46

ऋषि ने बुक में बताया है कि लगभग चार घंटे तक उनकी चाय पर चर्चा हुई। इस दौरान दाऊद ने उन्हें अपने बारे में कई बातें बताईं। यहां तक कि अपनी आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी बताया।  दाऊद ने इस मुलाक़ात में ऋषि कपूर को यह भी बताया कि मुंबई में एक आदमी अल्लाह के खिलाफ जा रहा था, इसलिए उसने उसे मार दिया था।

56

दाऊद ने ऋषि को बताया कि उसे उनकी फिल्म 'तवायफ' बहुत पसंद है, क्योंकि इस फिल्म में अभिनेता के किरदार का नाम दाऊद है। उसके मुताबिक़, इस फिल्म ने दाऊद नाम को पॉपुलर कर दिया।

66

ऋषि ने बुक में यह भी बताया है कि जब वे दाऊद से मिलने जा रहे थे, तब काफी डरे हुए थे। लेकिन बाद में उनका यह डर जाता रहा था। ऋषि के मुताबिक़, दाऊद से वे दूसरी बार 1989 में मिले थे। उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी नीतू भी थीं। ऋषि ने बुक में लिखा है कि वे नीतू के साथ दुबई के एक शॉप में थे, जहां उन्हें दाऊद भी मिल गया था।

और पढ़ें...

'महेश भट्ट का असली नाम असलम है', फिल्ममेकर के धर्म को लेकर कंगना रनोट ने किया बड़ा दावा

क्या अमिताभ ने 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर दी थी करन जौहर को चेतावनी? कहा था- पैसे बर्बाद मत करो, यह डिजास्टर होगी

महामारी में बेरोजगार हो गए थे शाहरुख़ खान! सिर्फ पत्नी गौरी को कमाते देख CA ने SRK को दी थी यह सलाह

हाथ में गिलास लिए कार से उतरे सलमान खान, कैमरा देखते ही पॉकेट में छुपाया तो लोग बोले- नशेड़ी

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos