आमिर खान ने अब तक 4 ऐसी फ़िल्में दीं, जिनका कलेक्शन 200 करोड़ को पार हुआ। उनकी पहली 200 करोड़ी फिल्म '3 इडियट्स' है, जो 2009 में रिलीज हुई थी और जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 202.95 करोड़ रुपए कमाए थे। आमिर की बाकी तीन 200 करोड़ी फ़िल्में इस प्रकार हैं:-
फिल्म : धूम 3 (2013)
लाइफटाइम कलेक्शन : 284.27 करोड़ रुपए
फिल्म : पीके (2014)
लाइफटाइम कलेक्शन : 340.8 करोड़ रुपए
फिल्म : दंगल (2016)
लाइफटाइम कलेक्शन : 387.38 करोड़ रुपए