Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मम्मी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) 63 साल की हो गई हैं। 2 दिसंबर, 1958 को पटना में पैदा हुईं नीलिमा अजीम ने 1989 में टीवी से डेब्यू किया था। नीलिमा ने 'फिर वही तलाश' सीरियल में काम किया था। इसके बाद उनकी पहली फिल्म 1990 में आई 'सलीम लंगड़े पे मत रो' (Saleem Langde Pe Mat Ro) थी, जिसमें उन्होंने मुमताज का रोल किया था। नीलिमा अजीम अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं। खासकर अपनी शादी को लेकर। नीलिमा अजीम ने अपनी लाइफ में 3 शादियां कीं लेकिन एक भी सफल नहीं रहीं। नीलिमा अजीम की तरह ही और भी कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में 3 से 4 शादियां कीं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 2:51 PM IST / Updated: Dec 01 2021, 08:23 PM IST

19
Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

नीलिमा अजीम : 
नीलिमा ने एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) से 1975 में पहली शादी की जो 9 साल बाद 1984 में टूट गई। इसके बाद उन्होंने ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के पापा यानी राजेश खट्टर से 1990 में दूसरी शादी की, जो 2001 तक चली। नीलिमा अजीम ने तीसरी शादी रजा अली खान से 2004 में की, जो कि 2009 में टूट गई।

29

संजय दत्त : 
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी तीन शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। इसके बाद 1998 में संजय ने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया। रिया से तलाक के बाद संजय की जिंदगी में मान्यता आईं जिनसे उन्होंने 2008 में शादी की और दो जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा के पिता बने। 

39

सिद्धार्थ रॉय कपूर : 
फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) ने भी 3 शादियां की हैं। विद्या बालन (Vidya Balan) उनकी तीसरी पत्नी हैं। दोनों ने 2012 में शादी की। विद्या से पहले सिद्धार्थ की शादी बचपन की दोस्त आरती बजाज से हुई थी जो कि नहीं चली। इसके बाद सिद्धार्थ ने टेलीविजन प्रोड्यूसर कविता से शादी की लेकिन 2011 में उनसे भी तलाक हो गया। बाद में उनकी जिंदगी में विद्या आईं और अब दोनों खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं। 

49

करण सिंह ग्रोवर : 
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की पहली शादी 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई जो कि केवल 10 महीने में ही टूट गई थी। 2012 में करण ने जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) से शादी की जो दो साल बाद 2014 में टूट गई। इसके बाद 2016 में करण ने बिपाशा बसु को अपनी तीसरी पत्नी बनाया। फिलहाल दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। 

59

पवन कल्याण : 
चिरंजीवी (Chiranjeevi) के भाई पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने की पहली पत्नी नंदिनी थीं, जिनसे उन्होंने 1997 में शादी की। यह शादी सिर्फ दो साल चली और 1999 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2009 में पवन कल्याण ने रेनू देसाई से दूसरी शादी की। यह शादी भी ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल पाई और 3 साल बाद ही 2012 में पवन और रेनू अलग हो गए। रेनू देसाई से पवन को दो बच्चे हैं, बेटा अकीरा और बेटी आध्या हैं। पवन ने 2013 में तीसरी शादी रशियन मूल की अन्ना लेजनेवा से की। 

69

किशोर कुमार : 
सिंगर और एक्टर किशोर कुमार (Kishore Kumar) पर्सनल लाइफ में हमेशा रिश्तों से जूझते रहे। उन्होंने चार शादियां कीं। उनकी पहली शादी रुमा गुहा से हुई, लेकिन जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने जानी-मानी एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) का हाथ थामा। मधुबाला की डेथ होने के बाद उन्होंने योगिता बाली (Yogita Bali) से शादी की, लेकिन ये शादी भी महज कुछ सालों तक ही चल पाई। योगिता से अलग होने के बाद उन्होंने चौथी और आखिरी शादी लीना चंदावरकर से की थी। 

79

कबीर बेदी : 
कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने 1969 में पूजा बेदी की मां और डांसर प्रोतिमा बेदी (Protima Bedi) से शादी की। दोनों की शादी 5 साल बाद 1974 में टूट गई। कबीर ने दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की फैशन डिज़ाइनर सुसन हम्फ्रेस से की और ये भी ज्यादा नहीं चली। 90 के दशक में कबीर ने टीवी प्रेजेंटर निक्की को हमसफर बनाया लेकिन ये शादी भी नहीं टिक सकी। 70 साल की उम्र में कबीर बेदी ने चौथी शादी खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांज से की, जो कि आफताब शिवदासानी की साली हैं।  

89

अदनान सामी : 
अदनान सामी (Adnan Sami) ने भी तीन शादियां कीं। उन्होंने पहली शादी 1993 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से की लेकिन इनका तलाक हो गया। फिर अदनान की जिंदगी में दुबई की सबाह आईं और दोनों ने 2001 में शादी की जो कि 2004 तक चली। इसके बाद अदनान ने अफगान और जर्मन मूल की रोया फरयाबी से 2010 में निकाह किया। दोनों की शादी को 10 साल हो चुके हैं। इनकी मेदिना नाम की एक बेटी है।

99

कमल हासन : 
कमल हासन (Kamal Hassan) ने 1978 में वाणी गणपति से पहली शादी की। ये शादी 10 साल चली और फिर 1988 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद कमल एक्ट्रेस सारिका (Sarika) के साथ डेटिंग करने लगे। कमल और सारिका ने 1988 में शादी कर ली। शादी से पहले ही उनकी बड़ी बेटी श्रुति हासन पैदा हो गई थी। 2004 में सारिका से भी उनका तलाक हो गया। इसके बाद करीब 13 साल एक्ट्रेस गौतमी तड़िमल्ला कमल हासन के साथ लिव इन में रहीं। हालांकि 2016 में वो भी अलग हो गईं। 

ये भी पढ़ें -
सरकती पैंट संभालती दिखी Urfi Javed, फोटो देख एक यूजर बोला- हर दिन कपड़े बढ़ते जा रहे इनके ये ठीक बात नहीं

83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev


तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम

Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घूसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें

बिना मेकअप और नाइट सूट में बेटे संग दिखी Kareena Kapoor तो अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई पहुंचा ये हीरो

इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos