नीलिमा अजीम :
नीलिमा ने एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) से 1975 में पहली शादी की जो 9 साल बाद 1984 में टूट गई। इसके बाद उन्होंने ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के पापा यानी राजेश खट्टर से 1990 में दूसरी शादी की, जो 2001 तक चली। नीलिमा अजीम ने तीसरी शादी रजा अली खान से 2004 में की, जो कि 2009 में टूट गई।