Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के लिए 2022 अच्छा साबित नहीं हो रहा है। इस साल हिंदी से ज्यादा साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाकर रखा। अब सेलेब्स आने समय का ध्यान रखते हुए फिल्में साइन कर रहे है और बहुत सोच-समझकर फैसला ले रहे है। इसी बीच सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों का देखते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने डॉन 3 (Don 3) का ऑफर ठुकरा दिया है। उन्हें फरहान अख्तर की फिल्म के कॉन्सेप्ट में कमी नजर आई। पिछली कुछ फ्लॉप फिल्मों का दर्द झेलने के बाद शाहरुख कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है, इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकराया। वैसे, यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी शाहरुख ने ऐसी फिल्मों का ऑफर ठुकाया था, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। नीचे पढ़ें कौन सी फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने खुद का करोड़ों का नुकसान झेला था...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 31 2022, 07:00 AM IST
18
Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला

कहो ना प्यार है फिल्म से ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और वो रातोंरात स्टार बन गए थे। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि यह फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी लेकिन वो इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार ही नहीं हुए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड़ रुपए कमाए थे। 

28

आमिर खान की फिल्म थ्री ईडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए थे। इस फिल्म में भी पहले शाहरुख खान ही लीड रोल करने वाले थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। फिल्म ने 273 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

38

फिल्म जोधा अकबर में पहले अकबर वाला रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन वो यह मौका भी चूक गए और ऋतिक रोशन को फिल्म ऑफर हुई, जो ब्लॉक बस्टर साबित हुई। फिल्म ने करीब 78 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

48

मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म, जिसने संजय दत्त को मजबूत पहचान दी, पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन किसी वजह से वो इस फिल्म में काम नहीं कर पाए। फिल्म ने 33 करोड़ रुपए कमाए थे। 
 

58

आमिर खान की ऑनटाइम फेवरेट फिल्म लगान में शाहरुख खान नजर आने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद आमिर खान को रोल ऑफर हुआ था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 55 करोड़ रुपए कमाए थे। 

68

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट में पहले शाहरुख खान नजर आने वाले थे, लेकिन किसी विवाद के बाद वो इस फिल्म से हट गए और रजनीकांत ने काम किया। फिल्म ने 23.84 करोड़ रुपए कमाए थे। 

78

आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती भी उस लिस्ट में शामिल है, जिसे शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दिया था। फिल्म में उनको आर माधवन वाला रोल ऑफर हुआ था, पर उन्होंने काम करने से मना कर दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए कमाए थे। 

88

स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म तो ऑस्कर तक पहुंची और जीती भी। इस फिल्म में अनिल कपूर वाला रोल पहले शाहरुख खआन को ऑफर हुआ था, लेकिन वो किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं हुए। फिल्म ने 618 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

 

ये भी पढ़ें
अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी

BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER,  लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी

हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत

Liger: बॉलीवुड में Flop साउथ स्टार्स की लिस्ट में विजय देवरकोंडा भी, मूवी ने 4 दिन में कमाए बस इतने

गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन

MMS लीक के बाद भी कम नहीं हुआ 'कच्चा बादाम' गर्ल का जलवा, अब फटी जींस में दिखाया स्वैग, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos