अभिजीत भट्टाचार्य ने पब में कर लिया लड़की को ज़बरदस्ती किस ! सिंगर के साथ जुड़े हैं कई विवाद

एंटरटेनमेंट डेस्क, singer Abhijeet Bhattacharya forcibly kissed the girl in the pub : एक दौर में शाहरूख खान की आवाज़ कहे जाने वाले मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के नाम से कई विवाद जुड़े हुए हैं। अभिजीत हमेशा बेबाक रहे हैं, उन्होंने कभी अपनी बात रखने में परहेज  नहीं किया, वे बॉलीवुड के किंग खान के खिलाफ भी मोर्चा खोल चुके हैं। पाकिस्तानी सिंगर के खिलाफ तो उन्होंने खुलकर विरोध किया  था। वहीं इस गायक के खिलाफ मीटू कैंपन के तहत यौन शोषण का आरोप लग चुका है। मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, के सिंगर का आज यानि 30 अक्टूबर को जन्मदिन है, इस मौके पर देखिए उनसे जुड़े कुछ विवाद... 

Rupesh Sahu | / Updated: Oct 30 2022, 08:00 AM IST
16
अभिजीत भट्टाचार्य ने पब में कर लिया लड़की को ज़बरदस्ती किस !  सिंगर के साथ जुड़े हैं कई विवाद

एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ सालों पहले  बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य पर आरोप लगाया था कि उनका यौन उत्पीड़न किया है, महिला ने कहा  था कि अभिजीत ने 'मेरे बाएं कान पर लगभग चूमते हुए काट लिया था। 

26

महिला ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना उनके और अभिजीत के बीच 20 साल पहले कोलकाता के एक पब में हुई थी।

36

आरोपों के खिलाफ अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया उस महिला के दावों को खारिज करते हुए कहा, "मैं उस समय पैदा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि मैं अपनी लाइफ में कभी पब नहीं गया हूं। आप मुझे किसी भी पेज 3 या फिल्मी पार्टियों में कभी नहीं पाएंगे।

46

अभिजीत ने कहा कि मेरा नाम बिकता है। अगर किसी को इससे फायदा हो रहा है तो अच्छा है। कभी-कभी मेरे नाम वे रोटी और मक्खन कमा लेते हैं, यह ठीक है।

56

अभिजीत  भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के खिलाफ भी बयानबाज़ी  की थी, उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के बादशाह के लिए गाए गए गीतों के लिए सही तरीके से क्रेडिट नहीं दिया गया है। 

66

एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा था कि जब मैं उनके ( शाहरुख खान) के लिए प्लेबैक करता था तो वो रॉकस्टार थे, जब मैंने उनके लिए गायन बंद कर दिया वो लुंगी डांस पर आ गए। इसके अलावा अभिजीत ने कहा कि, मैं हूं ना में उन्होंने स्पॉटबॉय तकको क्रेडिट दिया, लेकिन इसके लीड सिंगर को सम्मान नहीं दिया।

ये भी पढ़ें - 
BOX OFFICE REPORT : कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 'राम सेतु' ने हर हर महादेव, 'थैंक गॉड' को छोड़ा बहुत पीछे
शूटिंग के लिए फिर गुलज़ार हुआ कश्मीर, जन्नत से जाने का मन नहीं करता : जरीना वहाब
Aditi Rao Hydari HBD : राजकुमारी होने के बावजूद आसान नहीं रही लाइफ, तलाक के बाद इस एक्टर के साथ जुड़ा
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos