एंटरटेनमेंट डेस्क, singer Abhijeet Bhattacharya forcibly kissed the girl in the pub : एक दौर में शाहरूख खान की आवाज़ कहे जाने वाले मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के नाम से कई विवाद जुड़े हुए हैं। अभिजीत हमेशा बेबाक रहे हैं, उन्होंने कभी अपनी बात रखने में परहेज नहीं किया, वे बॉलीवुड के किंग खान के खिलाफ भी मोर्चा खोल चुके हैं। पाकिस्तानी सिंगर के खिलाफ तो उन्होंने खुलकर विरोध किया था। वहीं इस गायक के खिलाफ मीटू कैंपन के तहत यौन शोषण का आरोप लग चुका है। मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, के सिंगर का आज यानि 30 अक्टूबर को जन्मदिन है, इस मौके पर देखिए उनसे जुड़े कुछ विवाद...