Shatrughan Sinha Birthday:इस कमी के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को दामाद नहीं बनाना चाहती थी Sonakshi Sinha की नानी

Published : Dec 08, 2021, 07:22 PM IST

मुंबई। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 76 साल के हो गए हैं। 9 दिसंबर, 1945 को पटना, बिहार में पैदा हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने 1969 में आई फिल्म 'प्यार ही प्यार' से डेब्यू किया था। अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके शत्रुघ्न सिन्हा अपनी फिल्मी जिंदगी से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। फिर चाहे सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की मां पूनम चांदीरमानी से उनकी शादी हो, या रीना राय (Reena Rai) से अफेयर। शत्रुघ्न सिन्हा ने जुलाई, 1980 में पूनम चांदीरमानी (Poonam Chandiramani) से शादी की। हालांकि, इस शादी से पहले सोनाक्षी की नानी यानी शत्रुघन सिन्हा की होने वाली सास ने एक कमी के चलते उनके साथ अपनी बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया था। सोनाक्षी की मां से पहली बार यहां मिले थे शत्रुघ्न सिन्हा..

PREV
18
Shatrughan Sinha Birthday:इस कमी के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को दामाद नहीं बनाना चाहती थी Sonakshi Sinha की नानी

शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम कुछ साल पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर पहुंचे थे। इस दौरान पूनम ने अपने और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया था। पूनम के मुताबिक, हम पहली बार एक-दूसरे से पटना से मुंबई की ट्रेन जर्नी के दौरान मिले थे। हमारी सीटें आमने-सामने थी। लेकिन हम दोनों ही रो रहे थे।

28

पूनम सिन्हा के मुताबिक, शत्रुघ्न अपने माता-पिता से दूर हो रहे थे, जबकि मेरी मां ने मुझे डांटा था, जिसकी वजह से पूरे सफर के दौरान हम लोग रो रहे थे। हालांकि, बीच-बीच में शत्रुजी मुझसे बात करने के बहाने ढूंढ रहे थे।

38

पूनम सिन्हा ने बताया था कि एक बार तो उन्होंने मुझे छूने की कोशिश भी की। फिर ट्रेन एक सुंरग से गुजरी तो उन्होंने मेरे पैर छूने की हिम्मत जुटाई। हालांकि,  इस वाकये के बाद वो इतना डर गए थे कि उसके बाद पूरे सफर के दौरान उन्होंने मुझसे एक शब्द तक नहीं कहा।

48

सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम ने एक और किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि जब शत्रुघ्न के भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी उनका रिश्ता लेकर मेरे घर गए थे तो मेरी मां इनकी फोटो देखते ही बिदक गई थी। उसने कहा था, ये तो किसी गुंडे की तरह दिखता है, इससे मैं अपनी बेटी को ब्याहूंगी?
 

58

सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम के मुताबिक, मेरी मम्मी ने कहा कि इसके चेहरे पर कितने निशान हैं। कहां मेरी बेटी दूध जैसी गोरी चिट्टी और कहां ये लड़का। ऊपर से चोर की एक्टिंग करता है। यह कहते हुए मां ने रिश्ता रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि बाद में मेरे मम्मी-पापा शादी के लिए मान गए थे।

68

बता दें कि 9 जुलाई, 1980 को शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम चांदीरमानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना राय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सबकुछ जानती थीं।

78

पूनम न्यूज पेपर्स में रीना और शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर की खबरें पढ़कर बेहद दुखी थीं। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुनते या फिर शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न सिन्हा को समझाया तब कहीं जाकर उन्होंने रीना राय से अपना रिश्ता तोड़कर पूनम को चुना था।

88

फिल्मी करियर की बात करें तो शत्रुघ्न सिन्हा ने 1969 में फिल्म 'प्यार ही प्यार' से डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खिलौना, मेरे अपने, दोस्त और दुश्मन, रिवाज, बॉम्बे टू गोआ, शरीफ बदमाश, प्यार का रिश्ता, आ गले लग जा, दोस्त, कालीचरण, मुकाबला, काला पत्थर, शान, ज्वालामुखी, दो उस्ताद, तकदीर, इल्जाम, खुदगर्ज, साया, आखिरी बाजी, ताकत, आन, रक्त चरित्र और यमला पगला दीवाना जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें -

इस एक्ट्रेस से 7 साल चला था शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर, सोनाक्षी की मां ने कहा था-मैं जानबूझकर रास्ते से हट गई
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

Jacqueline Fernandez के पास आइलैंड, 7 Cr का बंगला और कई महंगी गाड़ियां, इतने करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Salman Khan के भाई से Kareena Kapoor की बहन तक की शादी में खर्च हुए करोड़ों फिर भी नहीं टिक पाया रिश्ता

Read more Photos on

Recommended Stories