'लाइगर' में चाय बेचने वाले विजय देवरकोंडा हैं 15 करोड़ के बंगले के मालिक, देखें घर के अंदर की तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने फिल्म 'लाइगर' (Liger) से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। भले ही गुरुवार को रिलीज हुई पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) निर्देशित इस स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस नहीं दिया पर विजय अभी भी लाखों दिलों की धड़कन बने हुए हैं। चर्चा है कि इस फिल्म के विजय ने 20 से 25 करोड़ रुपए चार्ज किए है। बहरहाल, इस खबर में हम आपको दिखा रहे हैं विजय के हैदराबाद स्थित लग्जीरियस घर के अंदर की कुछ तस्वीरें। बता दें कि इस घर की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए तक बताई जाती है...

Akash Khare | Published : Aug 25, 2022 5:27 PM IST
17
'लाइगर' में चाय बेचने वाले विजय देवरकोंडा हैं 15 करोड़ के बंगले के मालिक, देखें घर के अंदर की तस्वीरें

विजय इस घर में अपने माता-पिता और अपने एक्टर भाई आनंद देवरकोंडा के साथ रहते हैं। घर पर उनके साथ उनका पेट डॉग स्ट्रॉम भी रहता है।

27

इस तस्वीर में विजय ग्रे सूट में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं। तस्वीर उनके घर के अंदर की है और इसमें उनके घर के स्टाइलिस्ट इंटीरियर्स नजर आ रहा हैं।

37

विजय जिन्हें 'अर्जुन रेड्डी' में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी तारीफ मिली। वे इस तस्वीर में अपने स्पेशियस रूम में बैठकर फोटोशूट करवा रहे हैं।

47

इस तस्वीर में विजय अपने भाई आनंद के साथ बेडरूम में शीशे के सामने तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहा हैं।

57

इसी घर में विजय ने एक बड़ा सा गार्डन भी बनवाया है जहां पर कई बार वे ट्रेडिशनल पूजा करते हुए नजर आए हैं।

67

विजय के घर में एक ओपन टेरेस (छत) भी है जोकि इंटिमेट और प्राइवेट फ्रेंड्स और फैमिली गेट टुगेदर के लिए काम आती है। तस्वीर में विजय अपने पेट डॉग के साथ छत पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos