'गंदी बात' एक्ट्रेस ने करवाया बेहद सेक्सी फोटोशूट, रजनीकांत से राम रहीम तक के साथ कर चुकी है काम

Published : Aug 04, 2022, 03:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हमेशा अपने बोल्ड किरदार और बोल्ड फोटोशूट के लिए चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक ब्लैक एंड व्हाइट न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) करवाया है। इस फोटोशूट में फ्लोरा बेहद हॉट नजर आ रही हैं। फ्लोरा ने यह फोटोशूट फैशन हेराल्ड मैगजीन के लिए कराया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब फ्लोरा ने अपना कोई बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया हो। वे आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती है। इसी के चलते वे चर्चा में भी बनी रहती हैं। बता दें कि फ्लोरा साउथ की करीबन 50 फिल्मों में रजनीकांत, बालाकृष्ण, किच्चा सुदीप, विजयकांत, कार्तिक और जगपति बाबू जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। जानिए उनके बारे में...

PREV
16
'गंदी बात' एक्ट्रेस ने करवाया बेहद सेक्सी फोटोशूट, रजनीकांत से राम रहीम तक के साथ कर चुकी है काम

इसे फोटोशूट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,'गॉर्जियस फ्लोरा सैनी फैशन हेराल्ड के लेटेस्ट कवर पेज पर हॉटेस्ट अवतार में नजर आ रही हैं।'

26

इससे पहले भी फ्लोरा आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बोल्ड फोटोज शेयर कर चुकी हैं। इन फोटोज के लिए कभी उन्हें ट्रोल किया गया तो कई बार वे बॉडी शेमिंग की भी शिकार हुईं।

36

वर्कफ्रंट की बात करें तो कई बार रिजेक्शन का सामना करने के बाद फ्लोरा ने 1999 में तेलुगु फिल्म 'प्रेमा कोसम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे कई कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों समेत लेटेस्ट वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

46

इसके अलावा 'लव इन नेपाल' में फ्लोरा, सिंगर सोनू निगम के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। वहीं 'एमएसजी द मैसेंजर' में उन्होंने गुरमीत राम रहीम के साथ भी काम किया था। इसके अलावा राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' में फ्लोरा ने स्त्री का किरदार निभाया था। हालांकि, वे चर्चा में एकता कपूर की वेब सीरीज 'गंदी बात' से आईं।

56

31 दिसंबर 2010 के दिन फ्लोरा की एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुई थीं। इनमें एक तेलुगु और दो कन्नड़ फिल्में थीं। किसी एक्ट्रेस की 1 दिन में रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा फिल्म के तौर पर भी उनका लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

66

इसके अलावा फ्लोरा कई बार अपना नाम भी बदल चुकी हैं। करियर की शुरुआत में जहां उनका नाम आशा सैनी था। वहीं बाद में उन्होंने इसे बदलकर मयूरी सैनी किया। अब वे फ्लोरा सैनी के नाम से पहचानी जाती हैं।

और पढ़ें...

दिशा पाटनी के साथ काम करने वाले थे कार्तिक आर्यन, करना चाहते हैं शाहरुख की वॉयलेंट लव स्टोरी का रीमेक

'स्लमडॉग मिलेनियर' से स्टार बने देव पटेल अब बने रियल लाइफ हीरो, अंजान शख्स की मदद कर बचाई जान

Masoom Sawaal Poster: सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर देखकर भड़के लोग, दो दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

Read more Photos on

Recommended Stories