सुशांत सिंह राजपूत के डॉग फ़ज की मौत, खबर मिलते ही इमोशनल हुए दिवंगत अभिनेता के फैन

Published : Jan 17, 2023, 11:32 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी (21 जनवरी) से पहले कुछ दिन पहले ही उनके पालतू लैब्राडोर डॉग फ़ज की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा की है। प्रियंका ने टूटे हुए दिल की इमोजी साझा करते और इमोशनल होते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "बहुत लंबा साथ दिया फ़ज। तुम स्वर्ग में अपने दोस्त के पास पहुंच गए हो। जल्दी ही मिलेंगे। तब तक के लिए दिल टूट गया है।" पोस्ट के साथ प्रियंका ने दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक में सुशांत सिंह राजपूत फ़ज के साथ दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी में खुद प्रियंका इस डॉग के साथ वक्त बिता रही हैं। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए SSR के फैन्स ने इमोशनल होते हुए क्या लिखा...

PREV
15
सुशांत सिंह राजपूत के डॉग फ़ज की मौत, खबर मिलते ही इमोशनल हुए दिवंगत अभिनेता के फैन

प्रियंका की पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स इमोशनल हो रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "दी...प्लीज स्ट्रॉन्ग रहें।समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। यह बेहद दिल तोड़ने वाली खबर है। मुझसे सुनी नहीं जा रही।लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह हमेशा के लिए अपने दोस्त के साथ ख़ुशी से रहने चला गया है। ओम शांति।" 

25

एक यूजर ने लिखा है, "दी, इस खबर ने मुझे रुला दिया।" एक यूजर का कमेंट है, "बेहद दुखद खबर। वह बेहतर जगह चला गया। ख्याल रखें।" एक यूजर ने लिखा है, "बेहद दिल तोड़ने वाली खबर। फ़ज अब तुम स्वर्ग में हमारे सुशांत के साथ हो। ओम शांति। सुशांत हर लम्हे में रहते हैं।"

35

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को दुनिया को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी लाश उनके मुंबई स्थित किराए के घर के बेडरूम में मिली थी। मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे ख़ुदकुशी का मामला बताया था। 

45

हालांकि, सुशांत के फैन्स और परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया था। सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना में एक FIR भी दर्ज कराई थी, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सुशांत को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया था। बाद में इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और CBI की एंट्री हुई। फिलहाल यह मामला CBI के पास है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories