- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Waltair Veerayya Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर चिरंजीवी की फिल्म की आंधी, 3 दिन में 100 करोड़ पार
Waltair Veerayya Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर चिरंजीवी की फिल्म की आंधी, 3 दिन में 100 करोड़ पार
एंटरटेनमेंट डेस्क. चिरंजीवी (Chiranjeevi) स्टारर तेलुगु फिल्म 'वाल्टेर वीराया' (Waltair Veerayya) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर आंधी की तरह चल रही है। फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 2023 की सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपए कमाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने इससे एक दिन पहले रिलीज हुई नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) स्टारर 'वीरा सिम्हा रेड्डी' (Veera Simha Reddy) को भी पीछे छोड़ दिया है। दोनों फिल्मों के कलेक्शन की जानकारी एक सोशल मीडिया पेज से साझा की गई है। नीचे की स्लाइड्स में जानिए कितना रहा 'वाल्टेर वीराया' का कलेक्शन और कितनी कर ली वीरा सिम्हा रेड्डी ने कमाई...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मिथ्री मूवी मेकर्स नाम के ट्विटर पेज से लिखा गया है, "वाल्टेर वीराया ने बॉक्स ऑफिस को बॉस की तरह टेक ओवर कर लिया है। तीन दिन में 108 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर मेगा मास ब्लॉकबस्टर साबित हुई।"
इसके साथ 2023 में 'वाल्टेर वीराया' तेलुगु भाषा की पहली ऐसी फिल्म बनी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाया है। संभावना जताई जा रही है कि यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में शामिल होगी। यह तेलुगु सिनेमा में अब तक की सबसे तेजी से शतक लगाने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है।
दूसरी ओर अगर एक ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट की खबर देखें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग 101.95 करोड़ रुपए हुआ है। इसमें फिल्म ने पहले दिन लगभग 49.10 करोड़ रुपए, दूसरे दिन तकरीबन 26.40 करोड़ रुपए और तीसरे दिन करीब 26.45 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शामिल है। अकेले तेलुगु भाषी राज्यों यानी आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से ही फिल्म ने लगभग 76.80 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
अब बात 'वाल्टेर वीराया' के एक दिन पहले रिलीज हुई दूसरी तेलुगु फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' की कर लेते हैं। मिथ्री मूवी मेकर्स के ट्वीट के मुताबिक़ इस फिल्म ने चार दिन में लगभग 104 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया है। यानी कि यह फिल्म 'वाल्टेर वीराया' से पिछड़ गई है।
'वाल्टेर वीराया' को बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है। जबकि इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा रवि तेजा, श्रुति हासन, प्रकाश राज, कैथेरिन टेरेसा, राजेन्द्र प्रसाद, नसर और सत्यराज जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका है। फिल्म का बजट लगभग 140 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले ही सप्ताह में इस बजट को रिकवर कर लेगी।
'वीरा सिम्हा रेड्डी' का निर्माण लगभग 110 करोड़ रुपए में हुआ है।इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं, जबकि उनके साथ हनी रोज, श्रुति हासन, वरलक्ष्मी शरतकुमार और दुनिया विजय जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें...
अक्षय, अजय समेत इन 12 स्टार्स की फिल्मों पर भारी रितेश देशमुख की फिल्म 'वेड', जानिए कैसे दी पटखनी
शादी से ठीक पहले इन चार TV एक्ट्रेस ने तोड़ दी थी सगाई, एक तो 45 की उम्र में भी है सिंगल
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' का धांसू टीजर आउट, देखकर लोग बोले- शाहरुख़ खान की 'फैन' की कॉपी
रितेश देशमुख की फिल्म 'वेड' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, जानिए बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन